scriptUS Vice President Vance: जयपुर आएंगे अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस, आगरा भी घूमने जाएंगे; ये है पूरा शेड्यूल | US Vice President Vance in Jaipur from 21-24 April | Patrika News
जयपुर

US Vice President Vance: जयपुर आएंगे अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस, आगरा भी घूमने जाएंगे; ये है पूरा शेड्यूल

US Vice-President JD Vance: अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस 21 से 24 अप्रेल तक जयपुर में रहेंगे। जानें उनके दौरे का पूरा शेड्यूल?

जयपुरApr 18, 2025 / 08:25 am

Anil Prajapat

US-Vice-President-JD-Vance-pm-modi

पीएम मोदी और अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस (फाइल फोटो)

जयपुर। अमरीका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस 21 अप्रेल को देर रात जयपुर पहुंचेंगे और 24 अप्रेल को सुबह यहां से वाशिंगटन लौट जाएंगे। टैरिफ वॉर के बीच वे 22 अप्रेल को यहां यूएस-इंडिया ट्रेड को लेकर संबोधन देंगे। जयपुर से 23 अप्रेल को सुबह आगरा जाएंगे और शाम को लौट आएंगे। यह भी माना जा रहा है कि वेंस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते हैं।

संबंधित खबरें

अमरीका के उपराष्ट्रपति वेंस के जयपुर दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों की बैठक ली। उनका यहां आमेर महल जाने का कार्यक्रम भी बन रहा है। इसके अलावा सिटी पैलेस और जंतर-मंतर भी घूमने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी देने वालों को क्यों नहीं मिली जमानत? कोर्ट ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह

आरआइसी में आयोजित कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआइसी) में 22 अप्रेल को उनका एक कार्यक्रम है। जिसमें वे भारत-अमरीका से जुड़े ट्रेड संबंधी विषयों पर अपने विचार रखेंगे। वे 23 अप्रेल को सुबह परिवार सहित घूमने के लिए आगरा जाएंगे और शाम को जयपुर लौट आएंगे। 24 अप्रेल को अलसुबह ही यहां से सीधे वाशिंगटन चले जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / US Vice President Vance: जयपुर आएंगे अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस, आगरा भी घूमने जाएंगे; ये है पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो