scriptTerrorist Attack in Jammu-Kashmir: आतंकी हमले की याद से सिहरन, पिछले साल जयपुर के दंपती हुए थे गंभीर घायल | Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: Shivers at the memory of terrorist attack, Jaipur couple seriously injured | Patrika News
जयपुर

Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: आतंकी हमले की याद से सिहरन, पिछले साल जयपुर के दंपती हुए थे गंभीर घायल

अनंतनाग में पिछले साल हुए आतंकी हमले में जयपुर के दंपती को भी जीवनभर का दर्द दिया है। दंपती आज भी उस घटना से नहीं उबर सके हैं।

जयपुरApr 23, 2025 / 11:57 am

anand yadav

अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल जयपुर के दंपती

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक बार फिर कायरना करतूत को अंजाम दिया है। एक रिसोर्ट में ठहरे पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारी गई। आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं अस्पताल में घायल कुछ लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। आतंकी हमले को लेकर कुछ बुरी यादें जयपुर से भी जुड़ी हैं। पिछले साल जयपुर के एक दंपती को भी आतंकियों ने गोली का शिकार बनाया था।

पिछले साल जयपुर के कपल पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मई 2024 को आतंकियों ने एक टूरिस्ट कैंप निशाना बनाया। आतंकियों की फायरिंग में जयपुर से कश्मीर घूमने गए दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कश्मीर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। दंपती की जान तो बच गई लेकिन आतंकी हमले ने उन्हे जीवनभर का दर्द दे दिया।

आतंकी हमले की आज भी टीस

गोलियों का शिकार हुए जयपुर निवासी दंपती प्रॉपर्टी डीलर तबरेज खान (38) और उनकी पत्नी फरहा खान (35) ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। हमले में तबरेज की एक आंख की रोशनी लगभग खत्म हो गई वहीं उनकी पत्नी फरहा के कंधे में चोट आई और रॉड भी लगानी पड़ी। दंपती आज भी हमले की याद कर सिहर उठते हैं।

टूरिस्ट कैंप आसान शिकार, आतंकी बना रहे ​निशाना

कश्मीर जोन के अनंतनाग के यन्नार में आतंकियों ने मई 2024 में भी टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया। आतंकियों के हमले में राजस्थान के जयपुर निवासी फरहा और तबरेज को गोली लगी। टूरिस्ट कैंप में उस दिन पर्यटक कम थे। टूरिस्ट कैंप में पर्यटकों की भारी संख्या में मौजूदगी को लेकर आतंकी रैकी कर हमला कर रहेे हैं।

Hindi News / Jaipur / Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: आतंकी हमले की याद से सिहरन, पिछले साल जयपुर के दंपती हुए थे गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो