scriptSchool Timing Change : राजस्थान में एक अप्रेल से बदलेगा स्कूलों का समय | Rajasthan: Timings of government schools will change from April 1 | Patrika News
जयपुर

School Timing Change : राजस्थान में एक अप्रेल से बदलेगा स्कूलों का समय

School Timetable : 1 अप्रैल से नए नियम लागू, अब इस समय जाना होगा स्कूल। इस बदलाव से बच्चों को चिलचिलाती धूप से बचाव मिलेगा और वे जल्दी स्कूल जाकर दोपहर तक घर लौट सकेंगे।

जयपुरMar 23, 2025 / 07:05 am

rajesh dixit

School Timing Change
जयपुर। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार 1 अप्रैल से स्कूलों के समय पर परिवर्तन किया जाएगा। शिविरा पंचाग के अनुसार एक अप्रेल से स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

खुशखबरी, यदि आप दसवीं पास हैं, सरकारी नौकरी चाहते हैं तो 21 मार्च से आवेदन करना नहीं भूलें


अभी तक शीतकालीन समय अनुसार स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। एक अप्रेल से ग्रीष्मकालीन स्कूल का समय शुरू हो जाएगा। शिविरा पंचांग के अनुसार सरकारी तथा मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का समय 1 अप्रैल से बदल जाएगा।

Hindi News / Jaipur / School Timing Change : राजस्थान में एक अप्रेल से बदलेगा स्कूलों का समय

ट्रेंडिंग वीडियो