scriptआगे रोडवेज बस… पीछे पुलिस, 5 KM का पीछा कर पकड़ा ड्राइवर; राजधानी जयपुर में चली भागमभाग | rajasthan Roadways bus collided with police vehicle in jaipur 3 injured including 2 policemen | Patrika News
जयपुर

आगे रोडवेज बस… पीछे पुलिस, 5 KM का पीछा कर पकड़ा ड्राइवर; राजधानी जयपुर में चली भागमभाग

एक रोडवेज बस ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गए।

जयपुरMar 29, 2025 / 07:36 am

Lokendra Sainger

rajasthan roadways

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक रोडवेज बस ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो सिपाही सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक अन्य घायल चालक का इलाज जारी है।
पुलिस ने बस चालक को पांच किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे राजापार्क स्थित गोविंद मार्ग पर पुलिस जीप ईआर (112) गश्त कर रही थी, जिसमें प्रकाश वाहन चला रहा था और सिपाही राकेश तथा विष्णु साथ बैठे हुए थे।
जैसे ही पुलिस वाहन बिग बॉस के सामने वाली गली से निकला, तेज रफ्तार रोडवेज बस ने वाहन को चालक साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने करीब पांच किलोमीटर पीछा कर उसे चौमू हाउस सर्किल के पास पकड़ लिया।

Hindi News / Jaipur / आगे रोडवेज बस… पीछे पुलिस, 5 KM का पीछा कर पकड़ा ड्राइवर; राजधानी जयपुर में चली भागमभाग

ट्रेंडिंग वीडियो