scriptPanchayat Elections : अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, सरकार कर रही विचार | Panchayat Elections: Government is preparing to remove the ban on three children in Panchayat elections, gave these indications | Patrika News
जयपुर

Panchayat Elections : अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, सरकार कर रही विचार

Rajasthan Panchayat Elections : राजस्थान पंचायत चुनाव में बड़ा बदलाव। तीन संतान प्रतिबंध हटेगा? अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव ? सरकार कर रही विचार।

जयपुरFeb 26, 2025 / 12:43 pm

rajesh dixit

Rajasthan-Gram-Panchayat-Election

जयपुर। आने वाले दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में तीन संतान के कारण चुनाव नहीं लडऩे का प्रतिबंध हटाया जा सकता है। इस संबंध में राजस्थान सरकार ने संकेत दिए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा में यह मामला उठा तो सरकार ने कहा कि यह मामला गंभीर है, इस पर विचार किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Healthcare Jobs : राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, जल्द होगी हजारों पदों पर होगी नियुक्ति


विधानसभा में मंगलवार को विधायक चन्द्रभान आक्या ने सरकार से पूछा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव में तीन संतान होने पर चुनाव नहीं लड़ सकते, जबकि विधानसभा व लोकसभा चुनाव में यह प्रतिबंध नहीं है। पंचायत चुनाव में इस नियम को हटाया जाए।इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामला गंभीर है, इस पर विचार किया जाएगा।

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जाएं

राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग फिर से जोर पकड़ी। भाजपा के विधायक धर्मपाल ने विधानसभा में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। इसलिए सरकार को छात्रसंघ चुनाव हर हाल में कराए जाने चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Panchayat Elections : अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, सरकार कर रही विचार

ट्रेंडिंग वीडियो