scriptजयपुर में रहने का सपना होगा साकार, मार्च में JDA लॉन्च करेगा 4 स्कीम; जानें कहां-कहां? | JDA will launch 4 schemes in Jaipur in March | Patrika News
जयपुर

जयपुर में रहने का सपना होगा साकार, मार्च में JDA लॉन्च करेगा 4 स्कीम; जानें कहां-कहां?

जयपुर में जेडीए (Jaipur Development Authority) 4 स्कीम शुरू करने जा रहा है।

जयपुरFeb 26, 2025 / 09:49 pm

Lokendra Sainger

Jaipur Development Authority

जयपुर विकास प्राधिकरण

Jaipur News: राजधानी जयपुर में जेडीए (Jaipur Development Authority) लोगों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए मार्च में 4 स्कीम शुरू करने जा रहा है। यह 4 स्कीम सीकर रोड, टोंक रोड, बस्सी और निवारू रोड पर प्रस्तावित हैं। इन चार योजनाओं में 1200 से अधिक प्लॉट होंगे। सभी प्लॉट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। हाल ही में जेडीए ने 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की थी, जिनमें बंपर आवेदन आए थे।

पहली योजना…

पहली रेजिडेंशियल योजना जेडीए के जोन-12 में सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में प्रस्तावित है। इनमें से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 95 प्लॉट और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 88 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। बाकी 174 प्लॉट सामान्य कैटेगरी के रहेंगे। अब जेडीए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी राजस्थान में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेगा।

दूसरी योजना…

दूसरी योजना टोंक रोड पर चाकसू कस्बे की तरफ जाने वाली 200 फीट सड़क पर स्थित है। इस स्कीम में उच्च आय वर्ग के 48, मध्यम आय वर्ग-ए के 90 प्लॉट, मध्यम आय वर्ग-बी के 12 प्लॉट, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 44 प्लॉट और निम्न आय वर्ग के 107 प्लॉट हैं। ग्रुप हाउसिंग के 3, फ्लैट्स के लिए 3 प्लॉट और व्यवसायिक उपयोग के 64 प्लॉट हैं। 200 फीट सड़क की तरफ जेडीए की ओर से योजना में बड़े कॉमर्शियल प्लॉट प्रस्तावित किए गए हैं।

तीसरी योजना…

तीसरी योजना बस्सी और चौथी निवारू रोड से लालचंदपुरा के बीच मंशारामपुरा में खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 पर यह योजना प्रस्तावित है। योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी है। जेडीए की इस योजना के कुल 233 प्लॉट में से ईडब्ल्यूएस के 131, एलआईजी के 36 और एमआईजी-ए के 66 प्लॉट हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, PM ने बटन दबाकर बैंक खाते में ट्रांसफर किए इतने रुपए

चौथी योजना…

यह योजना जोन 12 में खसरा नंबर 37, 38 ,72 और 105 पर प्रस्तावित है। यह योजना निवारू से लालंचदपुरा जाने वाली सड़क पर स्थित है। इसकी आरक्षित दर 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित की गई है। जेडीए की इस योजना के कुल 157 प्लॉट में से ईडब्ल्यूएस के 39, एलआईजी के 70, एमआईजी-ए के 25 और एमआईजी-बी के लिए 23 प्लॉट है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में रहने का सपना होगा साकार, मार्च में JDA लॉन्च करेगा 4 स्कीम; जानें कहां-कहां?

ट्रेंडिंग वीडियो