scriptबड़ी खुशखबरी, 5000 रुपये महीना कमाने का मौका, केवल 12 मार्च तक, तुरंत करें आवेदन | Opportunity to earn 5000 rupees per month, opportunity only till 12 March! Apply immediately for internship in top companies | Patrika News
जयपुर

बड़ी खुशखबरी, 5000 रुपये महीना कमाने का मौका, केवल 12 मार्च तक, तुरंत करें आवेदन

Internship Opportunity : यह योजना उन युवाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक है जो 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा या स्नातक कर चुके हैं और फिलहाल न तो पढ़ाई कर रहे हैं और न ही किसी पूर्णकालिक रोजगार में हैं।

जयपुरMar 10, 2025 / 11:13 am

rajesh dixit

जयपुर। देश के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। भारत सरकार ने “Prime Minister’s Package for Employment and Skilling” के तहत टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप की विशेष योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से 1 करोड़ युवाओं को अगले 5 वर्षों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।

क्या है यह योजना?

भारत सरकार की इस योजना के तहत चयनित युवाओं को 12 महीने तक इंटर्नशिप का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें हर महीने 5000 रुपए का स्टाइपेंड और 6000 रुपए की अनुदान राशि मिलेगी। यह योजना उन युवाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक है जो 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा या स्नातक कर चुके हैं और फिलहाल न तो पढ़ाई कर रहे हैं और न ही किसी पूर्णकालिक रोजगार में हैं।

योग्यता और पात्रता

  • 1-आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • 2-10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई प्रमाण पत्र धारक, डिप्लोमा धारक एवं स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • 3-युवा पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार में संलग्न नहीं होने चाहिए।
  • 4-योजना का लाभ केवल उन युवाओं को मिलेगा जो पहले से किसी अन्य सरकारी इंटर्नशिप या स्टाइपेंड योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।

राजस्थान में 4,839 पद उपलब्ध

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में कुल 4,839 पद उपलब्ध कराए गए हैं। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के प्रशिक्षण निदेशक एस.के. खंडेलवाल ने बताया कि राज्य में संचालित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को 8 मार्च (शनिवार) और 9 मार्च (रविवार) को भी खोलने का निर्णय लिया गया था।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक युवा PMIS पोर्टल (https://pminternshipscheme.com) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है।

युवाओं के लिए बड़ा अवसर

इस योजना से देश के लाखों युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि उन्हें टॉप कंपनियों में काम करने का अनुभव भी प्राप्त होगा। इससे उनका कौशल विकास होगा और भविष्य में स्थायी रोजगार पाने में भी मदद मिलेगी।

युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर

“Prime Minister’s Package for Employment and Skilling” के तहत लाई गई यह योजना उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो नौकरी की तलाश में हैं और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं। सरकार का यह कदम देश में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • अंतिम तिथि: 12 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन: PMIS पोर्टल

Hindi News / Jaipur / बड़ी खुशखबरी, 5000 रुपये महीना कमाने का मौका, केवल 12 मार्च तक, तुरंत करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो