scriptMuhana Mandi : गर्मी के सीजन में नींबू लगातार हो रहा महंगा, थोक में दाम ऊपर | Muhana Mandi: Lemon is getting more and more expensive in summer season, wholesale prices are up | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : गर्मी के सीजन में नींबू लगातार हो रहा महंगा, थोक में दाम ऊपर

प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में आमजन राहत पाने के लिए शीतल पेय का सहारा लेता है। ऐसे में नींबू की बिक्री काफी बढ़ जाती है। इस कारण इन दिनों थोक मंडी मुहाना में नींबू के दाम काफी ऊपर चल रहे हैं। आज मंडी में नींबू के दाम 100 से 115 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। खुले बाजार में नींबू 200 रुपए किलो तक बिक रहा है।

जयपुरApr 15, 2025 / 11:22 am

Mohan Murari

– मुहाना थोक मंडी में आज नींबू के दाम 100 से 115 रुपए तक बोले गए

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में आमजन राहत पाने के लिए शीतल पेय का सहारा लेता है। ऐसे में नींबू की बिक्री काफी बढ़ जाती है। इस कारण इन दिनों थोक मंडी मुहाना में नींबू के दाम काफी ऊपर चल रहे हैं। आज मंडी में नींबू के दाम 100 से 115 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। खुले बाजार में नींबू 200 रुपए किलो तक बिक रहा है। वहीं अन्य स​ब्जियों के दाम अभी सामान्य हैं। वहीं फलों की बात करें तो आज मुहाना मंडी में हापुस आम और सेब के दाम काफी ऊपर रहे। आज मंडी में हापुस आम के दाम 200 रुपए तक ​बिका। वहीं सेब भी इन दिनों महंगा चल रहा है।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर देसी 5 से 7 रुपए

टमाटर हाइब्रिड 9 से 11 रुपए

मिर्ची 5 से 10 रुपए

बारीक मिर्च 20 से 21 रुपए

फूल गोभी 6 से 8 रुपए
पत्ता गोभी 4 से 5 रुपए

करेला 12 से 20 रुपए

शिमला मिर्च 12 से 15 रुपए

नींबू 100 से 115 रुपए

लोकी 5 से 7 रुपए

भिंडी 20 से 40 रुपए
अदरक 31 से 32 रुपए

गवार फली 50 से 80 रुपए

बैंगन 7 से 12 रुपए

कद्दू 4 से 5 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 13 से 15 रुपए

तुरई 25 से 38 रुपए
कटहल 17 से 20 रुपए

कैरी 20 से 24 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

——————————————————-

लहसुन के दाम चढ़े

आलू 8 से 15 रुपए
प्याज 8 से 17 रुपए

लहसुन 30 से 80 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

———————————-

केला हो रहा सस्ता

संतरा 40 से 65 रुपए
केला 18 से 23 रुपए

अनार 60 से 130 रुपए

मौसमी 27 से 28 रुपए

सेब कश्मीर 140 से 170 रुपए

सेब इंपोर्टेड 210 से 245 रुपए

आम सफेदा 55 से 70 रुपए
आम हापुस 160 से 200 रुपए

– आर.के. नारंग, उपाध्यक्ष, जयपुर फल थोक विक्रेता संघ, मुहाना मंडी

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : गर्मी के सीजन में नींबू लगातार हो रहा महंगा, थोक में दाम ऊपर

ट्रेंडिंग वीडियो