scriptराजस्थान में भरा गया अनूठा भात: बैलगाड़ियों से मायरा लेकर आए भाई, सेल्फी लेने की मची होड़ | Unique Bhat organized in Rajasthan: Brothers brought Bhat on bullock carts | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान में भरा गया अनूठा भात: बैलगाड़ियों से मायरा लेकर आए भाई, सेल्फी लेने की मची होड़

राजस्थान के एक गांव में भाई बैलगाड़ियों से मायरा लेकर पहुंचे। इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए गांव और आसपास के लोग इकट्ठे हुए।

चित्तौड़गढ़Apr 18, 2025 / 04:42 pm

Santosh Trivedi

Unique Bhat organized in Rajasthan
कपासन। बनाकिया कलां गांव में एक पारंपरिक और रंगारंग तरीके से मायरा लेकर भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इस दौरान सजी हुई बैलगाड़ियों और बैंडबाजों की धुन आकर्षण का केन्द्र रही। बहनों के विवाह के अवसर पर भाई मायरा लेकर पहुंचे थे, जिसमें ढोल और शहनाई की धुन पर महिलाएं लोकगीत गा रही थीं और नृत्य कर रही थीं।

आकर्षक नजारे को देखने के लिए उमड़े लोग

इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए गांव और आसपास के लोग इकट्ठे हुए। बनाकिया कलां निवासी किशनलाल, उदयराम, रतनलाल, लालूराम, लक्ष्मण, लादूलाल, कालूराम, सुरेश अहीर एवं शंकरलाल नानूराम अहीर उसी गांव में विवाहित बहन प्यारी बाई, सोनीबाई की पुत्रियों के विवाह पर बुधवार शाम को सजी-धजी बैलगाड़ियों में मायरा लेकर गए।

भेरुजी बावजी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई

chittorgadh bhat news
मायरा की रस्म के दौरान बहनों के परिवार की ओर से भेरुजी बावजी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मोबाइल से सेल्फी लेने की होड़ भी रही। ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के साथ पुष्प वर्षा होती रही। इस आकर्षक नजारे को देखने के लिए गांव सहित आसपास के ग्रामीण एवं राहगीर उमड़ पड़े।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान में भरा गया अनूठा भात: बैलगाड़ियों से मायरा लेकर आए भाई, सेल्फी लेने की मची होड़

ट्रेंडिंग वीडियो