सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्कल, जेडीए चौराहा तक जेएलएन मार्ग, रामबाग चौराहा, पोलो सर्कल तक सामान्य यातायात को सुबह 9.15 से 10 बजे तक आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्ग टोंक रोड, झालाना बाइपास, जवाहर नगर बाइपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, ततेशाही रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
जयपुर में 4 दिन रहेगा कड़ा पहरा
अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार रात साढ़े नौ बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से रात 10 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। वे गुरुवार सुबह 6.30 बजे विशेष विमान से जयपुर से वॉशिंगटन लौट जाएंगे। इस बीच यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जयपुर में एयरपोर्ट से उनके पूरे यात्रा मार्ग पर रविवार को रिहर्सल किया गया और आमेर महल में सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया गया। वेंस के दौरे के कारण 4 दिन तक जयपुर में कड़ा पहरा रहेगा।