scriptराजस्थान में चलती ट्रेनों में सास-बहू की जोड़ी करती थी ऐसा कांड, हरियाणा में पुलिस ने दबोचा तो खुला ये राज | Mother-in-law and daughter-in-law arrested from Haryana connection with running trains theft in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में चलती ट्रेनों में सास-बहू की जोड़ी करती थी ऐसा कांड, हरियाणा में पुलिस ने दबोचा तो खुला ये राज

राजस्थान में चलती ट्रेनों में गलत काम करने वाली सास-बहू को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

जयपुरMar 05, 2025 / 11:54 am

Anil Prajapat

theft-case-in-trains
जयपुर। राजस्थान में चलती ट्रेनों में चोरी के मामले में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया है। सास-बहू ट्रेन के अंदर भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थी। पुलिस जब पीछे लगी तो गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा भाग गई।
जीआरपी थाना पुलिस ने सास-बहू को हर‍ियाणा के टोहाना से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से 5 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद हुए हैं। आरोपी चंदरानी (54) पत्‍नी राजेश और काजल (25) पत्‍नी रोहन हर‍ियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना की रहने वाली हैं।

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

पूछताछ में खुलासा ​हुआ कि दोनों महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करती थी। जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। अभी पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इन दोनों महिलाओं ने कौन-कौनसी ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

ट्रेन में सफर के दौरान चुराए थे महिला के जेवर

पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी को पीड़ित ईश्वर सिंह ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर जाने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन में सफर के दौरान पत्नी के हैंड बैग से सोने का कड़ा, चेन व टॉप्स चोरी हो गए।

गिरफ्तारी से बचने के लिए भागी ​हरियाणा

इस पर जांच में जुटी जीआरपी थाना पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं नजर आई, जिनका फुटेज के आधार पर कालवाड़ रोड तक पीछा किया। लेकिन, गिरफ्तारी से बचने के लिए सास-बहू हरियाणा भाग गई।
यह भी पढ़ें

पुलिस के पैर से दबने से मासूम की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिले चोट के निशान, अब ऐसे सामने आएगा पूरा सच

टोहना में दबिश देकर पकड़ा

इनपुट के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के टोहना में दबिश दी और आरोपी सास-बहू को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं के कब्जे से 5 लाख के गहने भी बरामद किए, जो चलती ट्रेन में यात्री के बैग से चुराए थे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में चलती ट्रेनों में सास-बहू की जोड़ी करती थी ऐसा कांड, हरियाणा में पुलिस ने दबोचा तो खुला ये राज

ट्रेंडिंग वीडियो