Good News: राजस्थान के इस जिले को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, रात में चलेगी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन
Pali News: नव निर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के पाली आने पर जिला भाजपा संगठन की ओर से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि पालीवासियों को रात में दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा जल्द मिलेगी। राठौड़ पाली प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी प्रोजक्ट का टैंडर होने के साथ काम भी शुरू हो गया है। राजस्थान में साल 1992 में जब भैरूसिंह की सरकार थी। तब हरियाणा सरकार से पानी लेने के लिए हरियाणा सरकार को पैसा भी जमा करवा दिया था। ताकि वो नहर निर्माण अपने इलाके में करें, लेकिन उन्हें नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अभी हमारी डबल इंजन की सरकार है। हरियाणा में भी हमारी सरकार है तो अब ट्रिबल इंजन की सरकार है। अब बीकानेर से लेकर अलवर तक क्षेत्र को पानी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सूरत के शिव शक्ति मार्केट में लगी आग से अधिकांश मारवाड़ क्षेत्र के व्यापारियों का नुकसान है। आंकलन किया जा रहा है तथा सहयोग देने का काम करेंगे। मल्टी स्टोरेज मार्केटों और भवनों की सुरक्षा में लगे फायर सिस्टमों को समय-समय पर चेक करने की जरुरत है।
उन्होंने एनएसयूआई संगठन के नशा छोड़ो, जीवन जोड़ों के सवाल पर कहा कि वास्तव में इमानदारी से करते तो सेवा हैं और राजनीति के लिए करते हैं खिलवाड़ है। रीट परीक्षा में परीक्षार्थी की यज्ञोपवीत उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जिसने भी किया गलत किया। ऐसा नहीं करना चाहिए। जो भी था उसे सजा दे दी गई।
पायलट पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन सक्रिय है। अभी जितने भी उप चुनाव हुए उनमें से 16 में से 12 में भाजपा जीती। तीन जिला प्रमुख के चुनाव हुए, जिसमें एक स्टे आया दो जिला प्रमुख भी भाजपा के जीते। दो प्रधान व एक उप प्रधान भी भाजपा ने जीता। पाली में कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर दिए बयान पर कहा कि वे खुद जब उप मुख्यमंत्री थे तो या वे थे या नहीं। हमारी चिंता मत करो, परिवार की चिंता हम संभाल लेंगे।
यह वीडियो भी देखें
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का किया स्वागत
रविंद्रसिंह बालावत अल्का मूंदड़ा, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा, नरेश ओझा, पीयूष शर्मा, राजेंद्रसिंह कोलीवाडा, प्रतापसिंह बिठीया, पूर्व जिलाध्यक्ष करणसिंह नेतरा, जीवनसिंह बांसिया, जिला महामंत्री मोहन जाट, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी, महावीरसिंह टेवाली सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का स्वागत किया।
राठौड़ ने निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय का किया निरीक्षण
प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने निर्माणाधीन जिला भाजपा कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जयपुर से आए इंजीनियरिंग टीम को दिशा-निर्देश देते हुए कार्य जल्दी पूरा करने की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष भंडारी, पूर्व सभापति बोहरा, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष ओझा सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।