scriptJDA New Housing Scheme: जेडीए की चेतावनी… सपनों का घर खरीदें मगर बरतें ये सावधानी | JDA warning Be careful while buying a new house in Jaipur | Patrika News
जयपुर

JDA New Housing Scheme: जेडीए की चेतावनी… सपनों का घर खरीदें मगर बरतें ये सावधानी

Jaipur News: जेडीए एक ओर नई आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है वहीं लोगों को घर खरीदने से पहले सावधान भी कर रहा है।

जयपुरApr 26, 2025 / 08:28 am

Anil Prajapat

jda-2-1
जयपुर। जेडीए एक ओर नई आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है वहीं लोगों को घर खरीदने से पहले सावधान भी कर रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कह रहा है कि सपनों का घर खरीदते समय सावधानी बरतें। ताकि, ये घर कहीं धोखा न बन जाए।

संबंधित खबरें

अपंजीकृत सोसाइटी या कमिटमेंट पर भरोसा करने से पहले यह चांस लें कि प्रोजेक्ट को सरकार से मान्यता प्राप्त है या नहीं। अन्यथा आपका पैसा और सपने दोनों ही खतरे में पड़ सकते हैं। वहीं, प्रवर्तन शाखा की मानें तो बीते दो वर्ष की बात करें तो 500 से अधिक कॉलोनियों पर जेडीए ने पीला पंजा चलाया है। हालांकि इनमें से कई कॉलोनियां सृजित भी हो गईं।

थोड़ा सा फायदा, परेशानी बड़ी

शहर के बाहरी इलाकों खासकर आगरा रोड, जामडोली, खोह नागोरियान, जयसिंहपुरा खोर में अवैध रूप से कॉलोनियां सृजित की जा रही हैं। यहां जमीन के भाव 15 हजार से 30 हजार रुपए वर्ग गज हैं। जबकि, अनुमोदित कॉलोनियों में भाव 27 हजार से 35 हजार रुपए वर्ग गज के हैं। हालांकि, इन कॉलोनियों में सड़क, सीवरेज से लेकर विद्युत लाइन आदि सुविधाएं विकसित की जाती हैं।

ये करें ग्राहक

भूखंड या फिर डुप्लेक्स खरीदते समय ध्यान रखें कि प्रोजेक्ट रेरा में पंजीकृत है या नहीं। जेडीए से स्वीकृत नक्शे के अनुरूप निर्माण किया जा रहा है या नहीं।

अभी ये हो रहा

बाहरी इलाकों में सोसाइटी मौजूदा और बैक डेट में पट्टे जारी करती है। कई लोग अवैध कॉलोनी सृजित करते हैं। ये लोग ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं होगी मैं हूं न।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सस्ते घर खरीदने का सुनहरा मौका, जयपुर सहित इन 10 जिलों में जल्द लॉन्च होगी नई आवासीय योजनाएं

इनका कहना है

अवैध कॉलोनियां सृजित होने पर कार्रवाई भी करते हैं। लोग पड़ताल के बाद निवेश करें। सोशल मीडिया पर भी जागरूक किया जा रहा है।
-कैलाश विश्नोई, पुलिस महानिरीक्षक

यह भी पढ़ें

जयपुर में जामा मस्जिद के बाहर देर रात बवाल, भारी पुलिस बल तैनात; MLA बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ केस दर्ज

Hindi News / Jaipur / JDA New Housing Scheme: जेडीए की चेतावनी… सपनों का घर खरीदें मगर बरतें ये सावधानी

ट्रेंडिंग वीडियो