scriptGive Up Campaign: अब भी है मौका, 30 अप्रेल तक हटा लीजिए अपात्रता से नाम, नहीं तो फिर इस तरह होगी वसूली | Give Up Campaign: There is still a chance, remove your name from the list of ineligible candidates by 30th April, otherwise recovery will be done in this manner | Patrika News
जयपुर

Give Up Campaign: अब भी है मौका, 30 अप्रेल तक हटा लीजिए अपात्रता से नाम, नहीं तो फिर इस तरह होगी वसूली

Food Security: पेनल्टी की गणना 27 रुपए प्रति किलोग्राम के अनुसार खाद्य सुरक्षा सूची में नाम अंकित होने की तिथि से नाम हटाने की तिथि तक उस व्यक्ति द्वारा जितना खाद्यान्न प्राप्त किया गया है, के अनुसार की जाकर मय ब्याज वसूली की जाएगी।

जयपुरApr 23, 2025 / 11:06 am

rajesh dixit

National Food Security Scheme Strictness ineligible People are Applying to get their Names Removed Give Up Campaign
Ration Scheme: जयपुर। जयपुर जिले में योजना के 491 अपात्र व्यक्तियों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम हटवाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। विभाग ने गिव अप अभियान को आगामी 30 अप्रेल तक संचालित करने का फैसला किया गया है।

संबंधित खबरें

जयपुर जिला रसद अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार 30 अप्रेल तक स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जायेगी। पेनल्टी की गणना 27 रुपए प्रति किलोग्राम के अनुसार खाद्य सुरक्षा सूची में नाम अंकित होने की तिथि से नाम हटाने की तिथि तक उस व्यक्ति द्वारा जितना खाद्यान्न प्राप्त किया गया है, के अनुसार की जाकर मय ब्याज वसूली की जाएगी। ऐसे कार्मिकों की सूचियां तैयार की जा रही हैं एवं ऐसे कार्मिकों के संबंधित विभागों को वसूली की राशि कार्मिक के मासिक वेतन से कटौती करने के लिए लिखा जाएगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले अपात्र व्यक्ति का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से स्वत: ही हटवाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ‘गिवअप’ अभियान चला रखा है। इसके तहत राज्य के 17 लाख 63 हजार से अधिक व्यक्तियों एवं जयपुर जिले में 1 लाख 44 हजार 583 अपात्र व्यक्तियों ने गिव अप किया है। विभाग द्वारा राज्य में 20 लाख 80 हजार से अधिक नए पात्रों एवं जयपुर जिले में 1 लाख 42 हजार 787 नए पात्रों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल किए हैं।
यह भी पढ़ें

Terrorist Attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, राजस्थान के नेताओं का फूटा गुस्सा

उन्होंने बताया कि गिव अप अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची की निष्कासन श्रेणी में सम्मिलित परिवार जैसे ऐसे परिवार जिनमें कोई भी एक सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी या अधिकारी हो अथवा 1 लाख रुपए वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता हो अथवा जिसके सभी सदस्यों की कुल आय 1 लाख रुपए वार्षिक से अधिक हो या निजी चौपहिया वाहन धारक या आयकरदाता हो, को प्रेरित कर खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से पृथक करवाए जाने के आवेदन करवाया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Give Up Campaign: अब भी है मौका, 30 अप्रेल तक हटा लीजिए अपात्रता से नाम, नहीं तो फिर इस तरह होगी वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो