गौरतलब है कि उत्कर्ष यादव दौसा कलेक्टर देवेंद्र यादव के छोटे भाई हैं। उनके पिता दयाराम यादव रेलवे में कार्यरत हैं। उत्कर्ष यादव ने आईआईटी रूडकी से कम्प्यूटर सांइस में पढ़ाई की, फिर प्राइवेट कंपनी में जॉब किया। कुछ साल से यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे।
बता दें कि यूपीएससी ने कुल 1009 कैंडिडेट्स UPSC CSE में सलेक्ट हुए हैं। इसमें जनरल के 335, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, OBC के 318 , SC यानी अनुसूचित जाति के 160 और ST यानी अनुसूचित जनजाति के 87 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं।
5.8 लाख ने दी UPSC 2024 परीक्षा
सिविल सर्विस परीक्षा पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 5,83,213 परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य पाए गए। जो सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी। इनमें से 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के चुने गए। अब 1,009 उम्मीदवारों को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी।