scriptसीएम भजनलाल कल से शेखावाटी दौरे पर, विरोध-प्रदर्शन की संभावना, अलर्ट मोड पर प्रशासन, सांसद-विधायक ने कहा ये.. | CM Bhajan Lal on Shekhawati tour from tomorrow, possibility of protests, administration on alert mode, MP-MLA said this... | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल कल से शेखावाटी दौरे पर, विरोध-प्रदर्शन की संभावना, अलर्ट मोड पर प्रशासन, सांसद-विधायक ने कहा ये..

सीएम भजनलाल शर्मा का तीन दिवसीय शेखावाटी दौरा कल से शुरू होगा। इस दौरान सीएम को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है।

जयपुरApr 18, 2025 / 11:09 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan Government Tough Stand After High Court Rebuke if case is Lost or a Fine is imposed Recovery Guilty Officer
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा का तीन दिवसीय शेखावाटी दौरा कल से शुरू होगा। इस दौरान सीएम को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
सीकर कलक्टर मुकुल शर्मा ने पत्रिका को बताया कि भारी विरोध को लेकर कोई इनपूट नहीं है। लेकिन सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिले से हटाने को लेकर लोगों में नाराजगी जरूर है। ऐसे में लोग सीएम से मिलकर ज्ञापन दे सकते है।
इधर नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, सीकर सांसद अमराराम ने कहा है कि आम जनता में विरोध है। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ जनता की ओर से विरोध किया जाएगा। वहीं पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर सीकर में कांग्रेस की ओर से सीएम को काले झंडे दिखाने और काली गाड़ियां दिखाने को लेकर पोस्ट वायरल हुई थी। हालांकि कलक्टर का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
सीकर सांसद अमराराम ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा शेखावाटी दौरे पर आ रहे है। उन्हें खुद को भी मालूम है कि उन्होंने शेखावाटी को क्या दिया है। आम जनता विरोध कर रहीं है। मैं 20 साल विधानसभा में रहा हूं। कभी किसी सरकार ने कोई प्रशासनिक ईकाई गठित की है तो किसी दूसरी सरकार ने निरस्त नहीं किया। ऐसा पहली बार देख रहा हूं कि सरकार ने 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे डीग को तो जिला बना दिया। यहां नीमकाथाना 70 किलोमीटर की दूरी पर है। जो जिला बनने लायक है, उसे बनाकर हटा दिया। सीकर को संभाग बने डेढ़ साल हो गए। उसके बाद सरकार ने संभाग से खत्म कर दिया।
इसी तरह आज शेखावाटी के लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे है। इंदिरा गांधी कैनाल के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार ने वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया है। डेढ़ साल से काम अटका रखा है। हालात यह है कि खंडेला व अन्य इलाको में 20-20 दिन से पानी आ रहा है। लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो रहे है।
वहीं विधायक सुरेश मोदी ने पत्रिका से कहा कि नीमकाथाना को जिला बनाया गया, फिर हटा दिया गया। इसे लेकर हमारी संघर्ष समिति की ओर से लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। कल सीएम के दौरे का विरोध भी हमारी समिति की ओर से किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल कल से शेखावाटी दौरे पर, विरोध-प्रदर्शन की संभावना, अलर्ट मोड पर प्रशासन, सांसद-विधायक ने कहा ये..

ट्रेंडिंग वीडियो