इस पर स्पीकर ने कोई आश्वासन नहीं दिया और कृपलानी से दूसरा सवाल पूछने को कहा। श्रीचंद्र कृपलानी चित्तौड़गढ़ से चार बार विधायक रह चुके हैं और वसुंधरा राजे सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री भी रहे हैं।
58 करोड़ खर्च, फिर भी सड़कें जर्जर
बीजेपी विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने निंबाहेड़ा में सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि RUDP के तहत पेयजल सप्लाई के कारण सड़कों को नुकसान हुआ। 58 करोड़ खर्च के बावजूद सड़कें जर्जर बनी हुई हैं। कृपलानी ने मांग की कि 50 किलोमीटर लंबी टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष बजट जारी किया जाए। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब दिया कि जो सड़कें खराब हुई हैं, उनकी जांच सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता से कराई जाएगी। यदि सड़कें गारंटी पीरियड में हैं, तो संबंधित ठेकेदार से दोबारा बनवाई जाएंगी। अनियमितता करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांगों को प्रमोशन में 4% आरक्षण मिलेगा
बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगों को पदोन्नति में 4 फीसदी ‘नोशनल आरक्षण’ देगी। मंत्री ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में राज्य सरकार 30 जून 2016 से नोशनल प्रमोशन का लाभ देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने सभी विभागों से इसके आर्थिक प्रभाव का ब्योरा मांगा है। अगले नीतिगत फैसले के बाद दिव्यांग कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण का लाभ मिलेगा।