मार्च माह के दौरान विभाग ने 3 लाख 21 हजार 572 लीटर वॉश नष्ट कर अवैध शराब के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया। इसके अलावा 893 प्रकरण दर्ज किए गए और 685 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि सरकार की मंशा और कार्रवाई दोनों ही पूरी गंभीरता के साथ सामने आ रही हैं।
अभियान के दौरान जब्त की गई सामग्री में 22,462 बोतलें भारत निर्मित विदेशी मदिरा (IMFL), 3,908 बोतल देशी शराब, 5,361 बोतलें अवैध मदिरा और 3,693 बीयर की बोतलें शामिल हैं। साथ ही, 700 लीटर स्प्रिट को भी सीज किया गया है।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत के अनुसार, अवैध शराब के परिवहन में इस्तेमाल हो रहे 35 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें 23 दुपहिया, 11 हल्के चार पहिया और एक भारी वाहन शामिल हैं।
सरकार का यह सख्त रुख स्पष्ट करता है कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह अभियान आने वाले समय में और तेज़ी से जारी रहेगा, जिससे समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकें।