युवाओं के लिए रोजगार उत्सव
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
• सभी जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेला आयोजित होगा।
• सरकार द्वारा युवा नीति और स्किल नीति लाई जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
• फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर “रन फॉर फिट राजस्थान” का आयोजन किया जाएगा।
महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करेगी।
• लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।
• महिला स्वयं सहायता समूह को सी.आई.एफ (Community Investment Fund) की राशि हस्तांतरित की जाएगी।
• विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
• कालीबाई भील योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह भी आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और आमजन को सरकारी योजनाओं के लाभों से जोड़ना है।