आरसीएचओ डॉ. अरविंद अग्रवाल ने बताया कि आईएमएनसीआई के तहत बच्चे की बीमारी का आकलन कर लक्षणों के आधार पर बीमारी का वर्गीकरण करते हुए प्रभावी उपचार की पहचान का पालकों को उचित परामर्श एवं अनुवर्ती देखभाल का प्रशिक्षण होगा।
डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने बताया कि प्रशिक्षण में निमोनिया, नवजात समस्याएं, दस्त, मलेरिया, खसरा और कुपोषण जैसी बीमारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों पर विशेष फोकस रहेगा।
इसी के साथ तीन दिवसीय जिला स्तरीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार कल्याण के विभिन्न साधनों की जानकारी दी गई जिससे वे सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ा सकें। इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।
जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आए नर्सिंग अधिकारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षकों के रूप में डॉ. विक्रम, डॉ. राम किशोर, डीएनओ रविकांत जांगिड़ और योगेश शर्मेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।