Jagdalpur Oath Taking Ceremony: कांग्रेसी पार्षद निगम में सदन की कार्रवाई
दंतेश्वरी मंदिर के सामने सिरहासार चौक की तरफ से बैठक व्यवस्था रहेगी। वहीं शपथ ग्रहण के लिए महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव की प्रतिमा के बगल में मंच लगेगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ भाजपा के महापौर और 30 पार्षद शपथ लेंगे। कांग्रेस के 16 पार्षद इस समारोह से दूर रहेेंगे। कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि यह कार्यक्रम भाजपा का है। कांग्रेसी पार्षद निगम में सदन की कार्रवाई के दौरान शपथ लेंगे या प्रशासन उनके लिए कोई और व्यवस्था करे तो वहां पर शपथ लेंगे। निगम के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब बंद कमरे के बाहर शपथ ग्रहण हो रहा है। इससे पहले किरण देव के कार्यकाल में हाता ग्राउंड में शपथ ग्रहण हुआ था। अब दूसरी बाद दंतेश्वरी मंदिर के सामने समारोह होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10.30 बजे शुभ मुहूर्त में शुरू हो जाएगा। इस दौरान महापौर और भाजपा के 30 पार्षद तो शपथ लेंगे लेकिन कांग्रेस के 16 पार्षदों ने कह दिया है कि वे इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि निर्दलीय पार्षदों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। जो दो निर्दलीय जीते हैं वे भाजपा के ही बागी हैं। ऐसे में उन्हें इस समारोह में जगह मिलेगी या नहीं इस पर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है। महापौर संजय पांडे व सभी पार्षदों के
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार शाम भाजपा कार्यालय में बैठक रखी गई। बैठक में आयोजन को खास बनाने के सुझावों पर चर्चा की गई। इस बैठक में महापौर सहित जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, जिला मंत्री नरसिंह राव, कोषाअध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राजेंद्र बाजपेई, मनोहर दत्त तिवारी सहित पार्षदगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वीआईपी गुरुनानक चौक से आएंगे
समारोह के लिए गुरुनानक चौक से आगे की सड़क और सिरहासार चौक से मंदिर की ओर आने वाली सड़क को ब्लॉक किया जाएगा। वीआईपी एंट्री मिताली चौक की तरफ से होगी। वहीं अन्य अतिथि सिरहासार चौक की तरफ से आकर वहां लगाई गई कुर्सियों में बैठेंगे। एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है। भाजपा का दावा है कि करीब 5000 लोग इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
हम शहर के लिए शुभ शुरुआत करने जा रहे
संजय पांडेय, महापौर, जगदलपुर: शहर के विकास के लिए हम शुभ शुरुआत करने जा रहे हैं। किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले वैदिक परंपराओं का पालन किया जाता है। इसलिए हमारे समारोह में सनातनी परंपराओ की झलक शहरवासियों को दिखेगी। कांग्रेसी पार्षदों को भी समारोह का निमंत्रण भेजा गया है, अगर वे नहीं आ रहे हैं तो यह उनका निर्णय है।
कार्यक्रम सरकारी नहीं इसलिए हम दूर
Jagdalpur Oath Taking Ceremony: यह कार्यक्रम भाजपा का हो चुका है। सरकारी कार्यक्रम होता तो हमारे पार्षद भी शपथ लेते। सिर्फ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हो रहे बल्कि भाजपा के सभी नेता इसका हिस्सा बनेगा। प्रशासन अगर कहे कि कार्यक्रम में सिर्फ जनप्रतिनिधि होंगे और हमारे साथ कोई पक्षपात नहीं होगा तो हमारे पार्षद भी इसी समारोह में शपथ लेंगे।