scriptएमपी में आफत बनी बेमौसम बारिश, गेहूं की फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से महिला की मौत | Unseasonal rain become disaster in MP Weather Update wheat crops destroy woman dies due to lightning | Patrika News
जबलपुर

एमपी में आफत बनी बेमौसम बारिश, गेहूं की फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से महिला की मौत

MP Weather Update : महाकोशल और विंध्य क्षेत्र के जिलों में चक्रवाती असर के चलते तेज बारिश के साथ ओले गिरे। कई क्षेत्रों में तेज हवा के चलते गेहूं की खड़ी फसलें बर्बाद हुई हैं। शहडोल में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई।

जबलपुरMar 23, 2025 / 09:55 am

Faiz

MP Weather Update
MP Weather Update : मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले महाकोशल और विंध्य क्षेत्र के जिलों में चक्रवाती असर देखने को मिला। शनिवार को एमपी के कटनी, उमरिया और सीधी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। तेज हवा चलने से गेहूं की खड़ी फसल खेतों में आड़ी होने से किसानों के बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं, शहडोल जिले के तितरा गांव में कुनुक नदी के किनारे खेतों की तकवारी करने झोपड़ी में बैठी 55 वर्षीय महिला रमसखिया केवट की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
वहीं, सीधी जिले में कुसमी के ग्राम कोडार में रहने वाले राजकुमार अगरिया का मकान भरभराकर गिर गया। इसी गांव में रामजी साहू के घर पर बड़ा पेड़ गिरने से उनके घर को खासा नुकसान हुआ। रात में परिजन घर के अंदर सो रहे थे। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व अमले को खेतों में जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- IMD Weather Alert : एमपी में दिखेगा नए पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम में होने जा रहा बड़ा बदलाव

लगभग पककर तैयार थी फसलें

आपको बता दें कि, अंचल के अंतर्गत आने वाले जिलों में गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है। कृषि जानकारों की मानें तो अप्रैल तक सभी फसलें कटने भी लगतीं। बारिश होने से गेहूं, चने की गुणवत्ता पर संकट आ गया है।
यह भी पढ़ें- ससुर-दामाद की संदिग्ध मौत, दोनों ने एक साथ पी शराब, बातें करते-करते हुए बेहोश, फिर दोबारा नहीं उठे

गेहूं और चने की फसलों को खासा नुकसान

प्रभावित हुए किसानों का कहना है कि गेहूं की दाने बेरंग हो जाएंगे और उसकी चमक भी खो जाएगी। यही नहीं गेहूं के दाने सिलवट लिए सिकुड़े हुए भी हो सकते हैं। इससे गेहूं की फसल के खुले बाजार में भाव पर इस बारिश का असर होगा। चने की फसल को भी इस बारिश ने तोड़कर रख दिया है। दाने झड़ गए हैं।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में आफत बनी बेमौसम बारिश, गेहूं की फसलें बर्बाद, बिजली गिरने से महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो