scriptएमपी के 23 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, तेज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट | Weather department issues warning in 23 districts of MP, alert for heavy rain and hailstorm | Patrika News
इंदौर

एमपी के 23 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, तेज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

MP Weather Update: मौसम विभाग ने शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

इंदौरMar 21, 2025 / 10:36 am

Astha Awasthi

MP Weather

MP Weather

MP Weather Update: एमपी के कई जिलों में मौसम बदल चुका है। पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती सिस्टम से इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में गुरुवार को बादल छाए रहे। दिन और रात के तापमान में कमी आई है। गुरुवार को दिन का तापमान 34.6 तो रात का तापमान 17.6 डिग्री रहा। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 36.9 और रात का तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस था। 24 घंटे में दिन के तापमान 2.3 तो रात के तापमान में 3.2 डिग्री की कमी आई।

वज्रपात की आशंका

भारत मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मप्र के कई पूर्वी जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की स्थिति बनी है। आगे भी कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वज्रपात की आशंका भी है। पश्चिमी क्षेत्र इंदौर समेत आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट के साथ बादल छाए रहेंगे। 6 सिस्टम बनने से यह स्थिति बन रही है। 21 और 22 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ जिलों में बारिश के साथ औले गिरने की संभावना होगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में एक्टिव तीव्र ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी


इन जिलों में चेतावनी जारी

मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के 23 जिलों में मौसम करवट लेगा। दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में तेज बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Indore / एमपी के 23 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, तेज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो