scriptभगवान राम को टिप्पणी, हिंदू संगठनों ने स्कूल में घुसकर की तोड़फोड़ | mp news Controversial comment on Lord Ram Hindu organizations entered the school and vandalized it | Patrika News
जबलपुर

भगवान राम को टिप्पणी, हिंदू संगठनों ने स्कूल में घुसकर की तोड़फोड़

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में भगवान राम को लेकर टिप्पणी पर हिंदू संगठन भड़क गए और स्कूल में जाकर तोड़फोड़ कर दी।

जबलपुरApr 01, 2025 / 05:01 pm

Himanshu Singh

jabalpur news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्कूल के द्वारा भगवान राम को लेकर की गई टिप्पणी पर हिंदू संगठन भड़क गए और स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। प्रदर्शनकारियों की ओर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उनकी मांग है कि स्कूल संचालक माफी मांगे।
दरअसल, बीते सोमवार को दोपहर को धर्मांतरण की आशंका के चलते हिंदूवादी संगठनों ने मंडला के भंवरताल पार्क से आए हुए कुछ महिलाओं और बच्चों ने उन्हें रोककर बस में बैठाया और वापस भेजने लगे। इसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने रांझी के पास बस में बैठे यात्रियों को नीचे उतारकर थाने में पहुंचा दिया।

स्कूल संचालक ने लगाया भगवान राम का विवादित स्टेटस


इसी दौरान ईसाई धर्मगुरु थाने में बातचीत करने पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। तभी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन ने थाने में हुए विवाद का वीडियो बना लिया। जिसको लेकर उसने अपने मोबाइल स्टेटस पर भगवान राम को लेकर टिप्पणी की। जो कि सोशल मीडिया के जरिए कई हिंदूवादी संगठनों के पास पहुंच गया। जिसके बाद संगठनों स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरु कर दिया।

Hindi News / Jabalpur / भगवान राम को टिप्पणी, हिंदू संगठनों ने स्कूल में घुसकर की तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो