scriptफर्जीवाड़ा: परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे इन कॉलेजों के नर्सिंग स्टूडेंट, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट | Fraud: Nursing students will not be able to sit in the exam, High Court clarifies | Patrika News
जबलपुर

फर्जीवाड़ा: परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे इन कॉलेजों के नर्सिंग स्टूडेंट, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट

Nursing exam : नर्सिंग फर्जीवाड़े के मामले में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सीबीआइ जांच में जिन कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश नहीं पाया गया था, उन कॉलेजों के छात्रों को परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी।

जबलपुरApr 02, 2025 / 11:09 am

Lalit kostha

CG nursing course
Nursing exam : नर्सिंग फर्जीवाड़े के मामले में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सीबीआइ जांच में जिन कॉलेजों में छात्रों का प्रवेश नहीं पाया गया था, उन कॉलेजों के छात्रों को परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं होगी। हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की स्पेशल बेंच ने अपात्र कॉलेजों के छात्रों को पात्र कॉलेजों में 30 दिन के भीतर ट्रांसफर करने के आदेश दिए।

जबलपुर में बड़े बिजनेस मैन ने रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

Nursing exam
Nursing exam

Nursing exam : सीबीआई जांच में जिन कॉलेजों में नहीं पाए गए प्रवेशित छात्र

लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका में हाईकोर्ट के पूर्व आदेश के पालन में आज अपात्र संस्थाओं की मान्यता और संबद्धता की ओरिजनल फाइलें सरकार की ओर से पेश की गई। जिस पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को आदेश दिए हैं कि सभी फाइलों का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट सौंपे। जिसमें तुलनात्मक रूप से यह बताना होगा कि जो कॉलेज सीबीआई जांच में अपात्र पाए गए उन्हें आखिर किन परिस्थितियों में और किन- किन कमियों के होते हुए भी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा अनुमतियां दी गई।
Nursing exam
प्रतीकात्मक फोटो

Nursing exam : बैक डेट पर प्रवेश का आरोप

याचिकाकर्ता ने आवेदन पेश कर हाईकोर्ट को बताया कि कई कॉलेजों में सीबीआइ जांच के दौरान प्रवेश नहीं पाया गया। लेकिन भविष्य को देखते हुए जैसे ही छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई, बिना प्रवेश वाले कॉलेजों में बैक डेट से प्रवेश दिखाकर परीक्षा में बैठाने की कोशिश की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि सीबीआइ जांच के दौरान जिन कॉलेजों में छात्रों के नामांकन मिले थे, उन्हें ही परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। छात्रों के नामांकन उसी रिपोर्ट पर किए जाएंगे और आवश्यकता पडऩे पर सरकार परीक्षा की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेगा।

Hindi News / Jabalpur / फर्जीवाड़ा: परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे इन कॉलेजों के नर्सिंग स्टूडेंट, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो