scriptजबलपुर में 52 हेक्टेयर में बनेगा Logistics park, रिंग रोड पर होगा निर्माण | Logistics park will be built in 52 hectares in Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में 52 हेक्टेयर में बनेगा Logistics park, रिंग रोड पर होगा निर्माण

Logistics park : रिंग रोड़ से शहर की तस्वीर बदल रही है। वर्षों से बड़े ट्रांसपोर्ट नगर की कमी से जूझ रहे जबलपुर में अब अत्याधुनिक लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण होगा।

जबलपुरApr 02, 2025 / 11:20 am

Lalit kostha

Logistics hub is not being built in Katni

Logistics hub is not being built in Katni

Logistics park : रिंग रोड़ से शहर की तस्वीर बदल रही है। वर्षों से बड़े ट्रांसपोर्ट नगर की कमी से जूझ रहे जबलपुर में अब अत्याधुनिक लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण होगा। भेड़ाघाट के पास खैरी में 52 हेक्टेयर जमीन पर लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) सर्वे पूरा कर चुका है। इसमें लॉजिस्टिक पार्क को रेलवे ट्रेक से जोडऩे एक किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। रिंग रोड से होकर डुमना एयरपोर्ट के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। अब लॉजिस्टिक पार्क की डीपीआर तैयार होना है। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

नाक से बहता था दिमाग का पानी, ट्यूमर का नाक के रास्ते ऑपरेशन

Logistics park
Logistics park

Logistics park : माल की लोडिंग-अनलोडिंग ऑटोमेटेड

ऑटोमेटेड बनना है लॉजिस्टिक पार्क- लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण ऑटोमेटेड सिस्टम पर आधारित होना है। जिसमें माल की लोडिंग-अनलोडिंग ऑटोमेटेड होगी। विशेषज्ञों के अनुसार इस व्यवस्था से माल हैंडलिंग की लागत घटेगी और कीमतों में कमी आएगी। इसका सीधा फायदा आमजन को मिलेगा और कारोबारी सस्ते दामों पर सामान उपलब्ध करा सकेंगे।

Logistics park : लॉजिस्टिक पार्क में होंगी ये सुविधाएं

● बड़े गोदाम और भंडारण सुविधाएं होंगी
● ट्रकिंग, रेलवे की सुविधा होगी
● सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, और सुरक्षा गार्ड होंगे
● वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग सिस्टम और ऑटोमेशन की सुविधा होगी
● पैकेजिंग और लेबलिंग की सुविधा
● इन्वेंट्री मैनेजमेंट सुविधा
● लॉजिस्टिक व सप्लाई चैन मैनेजमेंट सुविधा
● रेस्तरां, कैफेटेरिया की सुविधा
● वाहन पार्किंग सुविधा, यूल स्टेशन, वर्कशॉप की सुविधा
Logistics park

Logistics park : लॉजिस्टिक पार्क बनने के शहर को ये होंगे लाभ

● रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे
● नया निवेश आएगा
● सडक़ और परिवहन के बुनियादी ढांचे का विकास होगा
● भंडारण और गोदाम की सुविधाएं होंगी
● व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी
● आधुनिक और विकसित शहर के रूप में होगी पहचान
● सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी
Logistics park : खैरी में रिंग रोड के किनारे लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड ने सर्वे पूरा कर लिया है। रेल कनेक्टिविटी के लिए लगभग एक किलोमीटर का रेलवे ट्रेक भी बिछाया जाना है। वहीं रिंग रोड के माध्यम से एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। अब एनएचएलएमएल को डीपीआर तैयार करना है इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया होगी।
  • अमृत लाल साहू, प्रोजेक्ट डायरेक्टर

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में 52 हेक्टेयर में बनेगा Logistics park, रिंग रोड पर होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो