scriptरेलवे की परीक्षाओं में नकल का साया, 254 पदों की प्रक्रिया निरस्त, फिर से होगी परीक्षा | cheating in railway job examination, 254 posts process cancelled | Patrika News
जबलपुर

रेलवे की परीक्षाओं में नकल का साया, 254 पदों की प्रक्रिया निरस्त, फिर से होगी परीक्षा

Railway Job : रेलवे में विभागीय परीक्षाओं में देश के कई स्थानों में नकल की शिकायतों में बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडलों से विभागीय पदोन्नित परीक्षाओं के अधिकारी छीन लिए हैं।

जबलपुरMar 21, 2025 / 11:14 am

Lalit kostha

Railway Job

Railway Job

Railway Job : रेलवे में विभागीय परीक्षाओं में देश के कई स्थानों में नकल की शिकायतों में बाद रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडलों से विभागीय पदोन्नित परीक्षाओं के अधिकारी छीन लिए हैं। इस निर्णय से पश्चिम मध्य रेल जोन (पमरे) की विभागीय प्रमोशन प्रक्रिया भी अधर में फंस गई है। बोर्ड के निर्णय से क्लास-फोर से क्लास-थ्री के प्रमोशन की आस लगाए सैकड़ों उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिर गया है। उम्मीदवार अब जोन और मंडल के चक्कर लगा रहे हैं।

OBC आरक्षण में हाईकोर्ट ने कहा भर्ती प्रक्रिया पूरी होने पर भी 13 प्रतिशत पद रिक्त रखे सरकार, जानें पूरा मामला

Railway Job
railway exam

Railway Job : मुगलसराय में हो चुकी है नकल की पुष्टि

विभागीय प्रमोशन प्रक्रिया में नकल कराने की शिकायतें रेलवे बोर्ड तक पहुंची थीं। कुछ समय पूर्व मुगलसराय रेल डिवीजन में बोर्ड और सीबीआई द्वारा छापा मारा गया था। इसमें नकल कराने की पुष्टि हुई थी। इस घटना को रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लेते हुए जोन और मंडलों को आदेश जारी किया है। नई व्यवसथा के तहत अब विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं रेल रिक्रूटमेंट बोर्ड या केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। सभी ज़ोनल आवश्यकताओं की जानकारी देेगे।
Railway Job

Railway Job : मझधार में फंसे उम्मीदवार

रेलवे बोर्ड के निर्णय के बाद उम्मीदवारों का चयन अधर में लटक गया है। जिन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित हो चुका था, अब उन्हें नए नियमों के तहत फिर से परीक्षा देना होगी। इसका मतलब यह है कि सैकड़ों उम्मीदवारों को फिर से लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इस तरह के बदलावों से चयन प्रक्रिया में होने वाली देरी के साथ अतिरिक्त पैसा भी खर्च होगा। प्रमोशन की आस लगाए उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Railway Job : यह है स्थिति

  • पमरे में 254 पदों के लिए विभागीय परीक्षा हो चुकी
  • सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू पैनल के गठन की प्रक्रिया जारी थी
  • एक सप्ताह पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया था
  • क्लास थी्र के साथ पीएलआई, जेई वर्कस की परीक्षा भी निरस्त
Railway Job

Railway Job : पमरे में क्लास थ्री पदों पर अंतिम चरण में थी प्रक्रिया

पश्चिम मध्य रेलवे जोन में प्रमोशन के 254 पदों पर प्रक्रिया कराई जा रही थी। इन पदों को जनरल डिपार्टमेंटल कॉम्पीटीटिव एग्जाम से भरा जा रहा था। इसमें क्लास फोर्थ केटगरी से क्लास थ्री के प्रमोशन के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। विभागीय परीक्षा के बाद सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू पैनल गठन की प्रक्रिया चल रही थी। एक सप्ताह पहले ही नियुक्ति प्रकिया को अंतिम रूप दिया गया था। इतना ही नहीं पमरे जोन में पीएलआई, जेई वर्कस की प्रक्रिया भी जारी थी। वह निरस्त हो गई।
Railway Job : रेलवे बोर्ड द्वारा विभागीय प्रमोशन प्रक्रिया के अधिकार सभी जोन और मंडलों से वापस ले लिए गए हैं। ऐसे में पमरे में जारी प्रकिया निरस्त हो गई है। इससे लंबे समय से तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को गहरा धक्का लगा है। रेल जीएम से पक्ष रखकर आपत्ति दर्ज कराई है।
  • अशोक शर्मा, महासचिव, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ
Railway Job : रेलवे बोर्ड स्तर पर यह निर्णय लिया गया है। विभागीय प्रमोशन की प्रक्रिया अब आरआरबी के माध्यम से कराई जाएगी। सभी जोनल रेलवे में इसका इंप्लीमेंट करने के लिए कहा गया है।
  • हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ पमरे

Hindi News / Jabalpur / रेलवे की परीक्षाओं में नकल का साया, 254 पदों की प्रक्रिया निरस्त, फिर से होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो