scriptएमपी में कार में लड़ रहे लव कपल के पास मिली ऐसी चीज की पुलिस रह गई हैरान.. | mp news love couple fighting in car police found md drugs | Patrika News
इंदौर

एमपी में कार में लड़ रहे लव कपल के पास मिली ऐसी चीज की पुलिस रह गई हैरान..

mp news: हाईप्रोफाइल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं लड़का-लड़की, कार में दोनों को झगड़ता देख पहुंची थी पुलिस..।

इंदौरMar 12, 2025 / 05:28 pm

Shailendra Sharma

indore
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में कार में लड़ रहे बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने जब कार उनकी कार की तलाशी ली तो कार से एमडी ड्रग्स मिली है। युवक-युवती शहर की हाईप्रोफाइल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। कार में ड्रग्स मिलने के बाद युवक-युवती ने पुलिसकर्मियों से भी विवाद किया। पुलिस ने किसी तरह युवती को समझाकर रवाना किया और युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एमडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। कनाड़िया बायपास पर संपत पेट्रोल पंप के पास युवक-युवती के कार में विवाद करने की सूचना मिली थी। सूचना पर डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची तो युवक-युवती ने पुलिसकर्मियों से ही विवाद करना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर टीआई मौके पर पहुंचे। टीआई के पहुंचने के बाद जब कार की तलाशी ली गई तो कार से एमडी ड्रग्स बरामद हुई।

यह भी पढ़ें

एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..



कार में सवार युवक-युवती सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखते हैं। युवती को समझाकर रवाना कर दिया गया था जबकि युवक रोहित अविनाश संकत निवासी शुभ-लाभ द्वारका निपानिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित गोवा में बड़ी शराब कंपनी में नौकरी करता है और ड्रग्स का सेवन भी करता है।

Hindi News / Indore / एमपी में कार में लड़ रहे लव कपल के पास मिली ऐसी चीज की पुलिस रह गई हैरान..

ट्रेंडिंग वीडियो