scriptइंदौर से विशाखापट्टनम, जबलपुर, रायपुर के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट, देखें शेड्यूल | New flights started from Indore to Visakhapatnam, Jabalpur, Raipur, see schedule | Patrika News
इंदौर

इंदौर से विशाखापट्टनम, जबलपुर, रायपुर के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट, देखें शेड्यूल

Summer Flight : समर शेड्यूल लागू होने के पहले एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर रही हैं। इंदौर के लिए तीन रूटों की नई फ्लाइट मिली हैं।

इंदौरMar 12, 2025 / 11:08 am

Avantika Pandey

New flights started from Indore to Visakhapatnam, Jabalpur, Raipur

New flights started from Indore to Visakhapatnam, Jabalpur, Raipur

Summer Flight : समर शेड्यूल लागू होने के पहले एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर रही हैं। इंदौर के लिए तीन रूटों की नई फ्लाइट मिली हैं। ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपीसीजी के सचिव अमित नवलानी में बताया, रायपुर के लिए सुबह की फ्लाइट की जरूरत थी जो मिल चुकी है। इसी के साथ विशाखापट्टनम भी जुड़ गया है। इसी तरह जबलपुर के लिए भी एक और फ्लाइट मिली है। नवलानी ने बताया, विशाखापत्तनम, रायपुर के लिए 31 मार्च और जबलपुर के 30 मार्च से फ्लाइट का संचालन होगा। बुकिंग शुरू हो चुकी हैं।
ये भी पढें – मथुरा-वृन्दावन की होली खेलने पकड़ें ये ट्रेन, आज से शुरू

यहां देखें शेड्यूल

  • विशाखापट्टनम से इंदौर: 6ई-7296 सुबह 11 बजे विशाखपट्टनम से रवाना होगी और रायपुर होते हुए दोपहर 2.45 पर इंदौर पहुंचेगी।
  • इंदौर से विशाखापट्टनम(indore to visakhapatnam flight) : 6ई-7295 सुबह 6.35 से इंदौर से रवाना होगी और रायपुर होते हुए सुबह 10.20 पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
  • इंदौर से जबलपुर(indore to jabalpur flight) : 6ई-7328 दोपहर 1.55 बजे इंदौर से रवाना होकर 3.20 जबलपुर पहुंचेगी।
  • जबलपुर से इंदौर : 6ई-7327 दोपहर 12.10 बजे जबलपुर से उड़कर दोपहर 1.30 इंदौर पहुंचेगी।

Hindi News / Indore / इंदौर से विशाखापट्टनम, जबलपुर, रायपुर के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट, देखें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो