‘एक रात गुजारनी होगी…’ बड़े नेता पर महिला का गंभीर आरोप
करीब 40 फीट की ऊंचाई से झूले से सोहेल के गिरने के कारण पूरे मेले में हड़कंप मच गया। तुरंत लोग उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके चेहरे और सिर पर गंभीर चोट लगी थी। हादसे के बाद सोहेल के परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।