scriptएमपी में शॉर्ट-टर्म वीजा पर 3 हजार पाकिस्तानी सिंधी, सांसद बोले- वापस नहीं भेजा जाएगा… | mp news 3 thousand Pakistani Sindhis are on short-term visa MP said- will not be sent back… | Patrika News
इंदौर

एमपी में शॉर्ट-टर्म वीजा पर 3 हजार पाकिस्तानी सिंधी, सांसद बोले- वापस नहीं भेजा जाएगा…

MP News: मध्यप्रदेश में पाकिस्तान से करीब 3 हजार सिंधी शरणार्थी रह रहे हैं। जिनको लेकर सांसद शंकर लालवानी ने बड़ा बयान दिया है।

इंदौरApr 25, 2025 / 02:56 pm

Himanshu Singh

MP news
MP News: मध्यप्रदेश में पाकिस्तान से भारत आए सिंधी शरणार्थियों को लेकर इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से वीजा पर भारत आए सिंधी हिंदुओं को वापस नहीं भेजा जाएगा। प्रदेश में 3 हजार के लगभग सिंधी परिवार हैं, जो कि शॉर्ट-टर्म वीजा पर भारत आए हैं।

क्या बोले सांसद शंकर लालवानी


सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सिंधी शरणार्थियों की सुरक्षा केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि नागरिकता प्रक्रिया को सरल बनाकर जल्द भारतीय नागरिकता दिलाई जाएगी। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
दरअसल, प्रदेश में करीब 3 हजार सिंधी परिवार हैं। जो कि शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत में हैं और अब यहीं बस गए हैं। इनमें से भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा संख्या है। यह लोग करीब पिछले 7-25 सालों से भारतीय नागरिकता के आवेदन कर रहे है। हालांकि, इन मामलों में देरी होने के बावजूद केंद्र सरकार ने भोपाल और इंदौर के कलेक्टरों को नागरिकता देने का अधिकार दे रखा है।

सिंध-कराची के लोग रहे हैं


सबसे दिलचस्प यह है कि पाकिस्तानी नागरिकों में 50 फीसदी तो सिर्फ इंदौर में ही रह रहे है। ज्यादातर लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत। जो कि कराची से लगा हुआ। वहां से आए हुए हैं। इधर, इंदौर में रह रहे शरणार्थियों ने बताया कि पाकिस्तान में लूटपाट और डर का माहौल बना रहता है। भारत में सुरक्षित महसूस करते हैं।

Hindi News / Indore / एमपी में शॉर्ट-टर्म वीजा पर 3 हजार पाकिस्तानी सिंधी, सांसद बोले- वापस नहीं भेजा जाएगा…

ट्रेंडिंग वीडियो