आग लगने की जानकारी मिलते ही पंद्रह दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीथमपुर के सेक्टर तीन में स्थित प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में कल देर रात्रि लगभग दो बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने भीषण रूप ले लिया।
आग का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के बारे में एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है। कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है।
पहले भी लग चुकी है आग
जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी 11 जून 2024 को भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी। इस पर 11 घंटे में काबू पाया जा सका था। 20 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने में लगी रहीं। उस समय कंपनी के पीछे के हिस्से की बाउंड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। यहां से फायर ब्रिगेड ने अंदर जाकर आग बुझाई।