scriptएमपी में तीव्रगति से आ गया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 19 जिलों में में पलटेगा मौसम | Fast 'Western Disturbance' has arrived in MP, weather will change in 19 districts | Patrika News
इंदौर

एमपी में तीव्रगति से आ गया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 19 जिलों में में पलटेगा मौसम

MP Weather Update: 9 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित हुआ, जिसके कारण प्रदेश के मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

इंदौरMar 10, 2025 / 10:41 am

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

MP Weather Update: एमपी के कई शहरों में मार्च के दूसरे सप्ताह में तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। बीते दिन का तापमान 35.2 डिग्री व रात का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 33.8 डिग्री व 16.4 डिग्री था। 24 घंटे में दिन व रात के तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़तरी हुई। दोपहर को 26 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी हवा चली, जिसके कारण गर्मी का अहसास हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ इराक की तरफ से बढ़ रहा है। साथ ही 9 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित हुआ, जिसके कारण प्रदेश के मौसम में फिर से परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अगले 48 घंटे में 19 जिलों में रात के तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है, साथ ही होली के आस-पास बारिश की संभावना बन रही है।

65 रहा एक्यूआइ, छोटी ग्वालटोली में 158

गर्मी में वाहनों के धुएं व धूल के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने लगा है। कुछ क्षेत्रों में यह 100 से अधिक या उसके आसपास है। विशेषज्ञों की माने तो गर्मी में हवा में धूल के कण बढ़ जाते हैं। हल्के होने के कारण यह अधिक दूर तक भी हवा के साथ जाते हैं। रविवार को इंदौर का ओवरऑल एक्यूआइ 65 दर्ज किया गया जो 100 से बहुत कम रहा।
ये भी पढ़ें: एमपी में ‘पेंशनर्स’ की बल्ले-बल्ले, खातों में आएगी NPS की मिसिंग राशि

कैसा रहा तापमान

बात तापमान की करें तो भोपाल में 34.5, ग्वालियर में 33.4, नर्मदापुरम में 36.8, इंदौर में 35.2, पचमढ़ी में 30.1, रतलाम में 37.6, उज्जैन में 36.5, जबलपुर में 32.5, मंडला में 36 और बालाघाट में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Indore / एमपी में तीव्रगति से आ गया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 19 जिलों में में पलटेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो