scriptMonthly Horoscope 2025 April : मेष, कर्क समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया माह, खूब मिलेगा धन सफलता, पढ़ें अप्रैल राशिफल | Monthly Horoscope 2025 April Masik Rashifal Career Mesh To Kanya brings good luck success 4 zodiac says horoscope shani gochar | Patrika News
राशिफल

Monthly Horoscope 2025 April : मेष, कर्क समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया माह, खूब मिलेगा धन सफलता, पढ़ें अप्रैल राशिफल

Monthly Horoscope 2025 April: मासिक राशिफल अप्रैल 2025 मेष से कन्या के अनुसार नया महीना 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है। इन राशियों को अगले 30 दिन भाग्य का साथ मिलेगा। ऐसे में अप्रैल राशिफल भविष्यवाणी में आइये जानते हैं मेष से कन्या राशि की आमदनी, लवलाइफ, स्वास्थ्य जीवन कैसा होगा (April Masik Rashifal Career)

भारतMar 28, 2025 / 01:09 am

Pravin Pandey

Monthly Horoscope 2025 April Masik Rashifal Career

Monthly Horoscope 2025 April Masik Rashifal Career: अप्रैल मासिक राशिफल 2025

Monthly Horoscope 2025: ग्रह गोचर के लिए अप्रैल बेहद खास है, दो दिन पहले ही शनि गोचर कर मीन राशि में आए हैं, वहीं इस महीने मंगल कर्क राशि में आएंगे तो सूर्य गोचर मेष राशि में होगा।

संबंधित खबरें

वहीं बुध और शुक्र मीन राशि में मार्गी होंगे, इसका सभी राशियों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से मासिक राशिफल अप्रैल 2025 भविष्यवाणी मेष से कन्या में आइये जानते हैं कि नए महीने में किन राशियों की किस्मत चमकेगी (Horoscope Shani Gochar)

मेष मासिक राशिफल (Mesh Masik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Mesh Masik Rashifal Career): मेष मासिक राशिफल अप्रैल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार साल का चौथा महीना मेष राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस महीने मेष राशि वालों के सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे, जिससे आपके भीतर आत्मविश्वास और ऊर्जा देखने को मिलेगी।

माह की शुरुआत में आपकी रूचि सामाजिक धार्मिक कार्यों में ज्यादा रहेगी। इस दौरान नौकरीपेशा लोग नई जगह पर काम करने का मन बना सकते हैं। इस तरफ किया गया प्रयास किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सफल भी होगा। मनचाही जगह पर ट्रांसफल और पदोन्नति के योग बनेंगे।

अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अचानक कहीं से धन आएगा। हालांकि इस दौरान सुख-सुविधा की चीजों में खर्च भी होगा। यह समय कारोबार में वृद्धि और लाभ कराने वाला रहेगा। माह के आखिर में पारिवारिक और आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सुखद समाचार मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Shani Ki Dhaiya 2025: शनि गोचर से इन 2 राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैया, ढाई साल संभलकर रहें जिंदगी लेगी कड़ा इम्तिहान


मेष राशि लवलाइफ (Aries Monthly Horoscope Love Life)

मेष राशि लवलाइफ के अनुसार अप्रैल में आपको अपने जीवनसाथी और घर-परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। माह के मध्य में कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। विरोधी आपसे स्वयं सुलह-समझौते का प्रयास कर सकते हैं। माह के आखिर में प्रेम और वैवाहिक जीवन की दृष्टि से यह माह बेहद शुभ है। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मेष राशि स्वास्थ्य राशिफलः मेष राशि स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है।

वृषभ मासिक राशिफल (Taurus Monthly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन (Vrishabh Masik Rashifal Career): वृषभ मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार वृषभ राशि के लोगों के लिए यह महीना मिलाजुला साबित होगा। माह की शुरुआत में आपके लिए शुभ और सौभाग्यशाली रहेगा। लेकिन माह के मध्य से आपको अचानक से आने वाली कुछ एक कठिनाएयों का सामना करना पड़ सकता है।

इस माह आपको अपने धन और समय का प्रबंधन करके चलने की बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में आपको करियर कारोबार में धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे, लेकिन आप चाहते हुए भी उनका समुचित लाभ उठाने में नाकामयाब रहेंगे। जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।

अप्रैल नौकरीपेशा महिलाओं के लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है, उन्हें अपने घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। अप्रैल के मध्य में अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं और आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः

शनि अमावस्या पर बनेगा षटग्रही योग, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव


वृषभ राशि फैमिली और लवलाइफ (Taurus Monthly Horoscope Love Life)

वृषभ राशि फैमिली और लवलाइफ के अनुसार अप्रैल प्रेम प्रसंग की दृष्टि से अनुकूल नहीं है। ऐसे में इस दौरान सोच-समझकर इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएं। माह के आखिर में किसी दूसरे के मामले में टांग अड़ाने और किसी के लिए झूठी गवाही देने से बचें, वर्ना आपको बेवजह परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं।

वृषभ स्वास्थ्य राशिफलः अप्रैल स्वास्थ्य राशिफल वृषभ राशि के अनुसार नए महीने में आपको अपनी सेहत और दिनचर्या का विशेष ख्याल रखना चाहिए। रुद्राष्टकं का पाठ लाभदायक रहेगा।

मिथुन मासिक राशिफल (Gemini Monthly Horoscope)


करियर और आर्थिक जीवन (Mithun Masik Rashifal): मिथुन मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए साल के चौथे महीने की शुरुआत कुछ व्यस्तता लिए रहने वाली है। माह की शुरुआत में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को बढ़ाने वाली रहेगी।

नौकरीपेशा लोगों को अप्रैल के मध्य में अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना उचित रहेगा। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आपको मनचाहा प्रमोशन या मनचाही जगह पर तबादला मिल सकता है।

यह समय आपके कारोबार और नौकरी की दृष्टि से शुभ ही कहा जाएगा, जिसमें आपके सोचे हुए सारे प्लान समय से पूरे होंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के मान और पद में वृद्धि होगी। माह के आखिर में आपको लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या का समाधान मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Shani Gochar 2025: शनि करेंगे मीन राशि में गोचर, लालच पर रखें काबू वर्ना साढ़ेसाती से हो सकता है नुकसान

मिथुन राशि फैमिली और लवलाइफ (Gemini Monthly Horoscope)

मिथुन राशि फैमिली और लवलाइफ अप्रैल के अनुसार अगले 30 दिन में घर में किसी प्रिय सदस्य की उपलब्धि से खुशियों का माहौल रहेगा। सुख-सुविधा से जुड़ी चीज के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

इस दौरान आपको घर-परिवार और मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थी और महिलाओं के लिए भी यह समय शुभ साबित होगा। घर-परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के योग बनेंगे। प्रेम संबाध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क राशिफल अप्रैल (Cancer Monthly Horoscope)


करियर और आर्थिक जीवन (Cancer Monthly Horoscope Career): कर्क राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार नया महीना मनचाही सफलता दिलाने वाला है। यदि आप लंबे समय से किसी काम के पूरे होने का सपना संजोए हुए थे तो इस महीने आपकी ख्वाहिश पूरी होगी।

अप्रैल की शुरुआत से ही आपको घर और बाहर सभी का साथ और सहयोग मिलता हुआ नजर आएगा। यदि आप रोजी-रोजगार के लिए बीते कुछ समय से भटक रहे थे तो आपकी यह मनोकामना पूरी हो जाएगी। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में करियर-कारोबार में उन्नति और लाभ के मार्ग खुलेंगे। इस दौरान आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

माह के पूर्वार्ध में युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती करते हुए बीतेगा। कारोबारियों के लिए माह के पहले भाग के मुकाबले आखिरी भाग ज्यादा शानदार रहने वाला रहेगा। इस दौरान आपको अपेक्षा से अधिक लाभ होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।
ये भी पढ़ेंः

Shani Rashi Parivartan: 24 साल बाद मीन राशि में शनि बनाएंगे षटग्रही योग, कोर्ट के धार्मिक केस में आएगी तेजी, ये बदलाव भी होंगे


कर्क राशिफल लवलाइफ (Kark Masik Rashifal Love Life)


कर्क राशिफल लवलाइफ अप्रैल 2025 के अनुसार नए महीने में प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। जीवनसाथी से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लें।
कर्क स्वास्थ्य राशिफलः कर्क स्वास्थ्य राशिफल अप्रैल के अनुसार आपको मौसमी बीमारियों से बचना होगा। इस दौरान अचानक से आपको सेहत संबंधी कष्ट मिल सकता है।

सिंह मासिक राशिफल (Singh Masik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Singh Masik Rashifal Career): सिंह मासिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन अप्रैल 2025 के अनुसार सिंह राशि के लोगों के लिए नया महीना शुभता लिए हुए है। यदि आप लंबे समय से किसी कार्य विशेष को पूरा होने की आशा लगाए हुए थे तो आपकी यह कामना इस माह की शुरुआत में पूरी हो जाएगी। हालांकि अप्रैल की शुरुआत थोड़ी भाग-दौड़ लिए रहने वाली है।

सिंह मासिक राशिफल के अनुसार अप्रैल में आपके द्वारा किए गए सारे प्रयास सफल होंगे और धन लाभ की संभावना बढ़ेगी।
साझेदारी में काम करने वाले लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। उन्हें कारोबार में खासा मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा, लेकिन किसी भी योजना को लेकर आगे बढ़ते समय धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। माह के मध्य में ऐशो-आराम की वस्तुओं पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Chaitra Navratri 2025: हाथी पर मां दुर्गा करेंगी प्रस्थान, जानें क्या होगा फल

सिंह राशिफल लव और फैमिली लाइफ (Leo Horoscope Love Life)


सिंह राशिफल लव और फैमिली लाइफ के अनुसार अप्रैल की शुरुआत में संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
इस दौरान परिवार में धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में पारिवारिक समस्याओं को लेकर मन चिंतित रह सकता है। इस दौरान अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें। प्रेम-प्रसंग में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। उगते हुए सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या मासिक राशिफल (Kanya Masik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Kanya Masik Rashifal Career): कन्या मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार साल का चौथा महीना कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे और धन लाभ, उन्नति के अवसर मिलेंगे, लेकिन माह के मध्य से आपको अपने करियर और कारोबार को लेकर खूब सावधानी से कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। क्योंकि इस दौरान आपके गुप्त शत्रु सक्रिय रहेंगे और आपकी योजनाओं में अड़ंगे डालने का काम करेंगे।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान धन का लेन-देन करते समय विशेष सावधानी रखनी होगी। छात्रों के लिए कठिन परिश्रम के बाद ही मनचाही सफलता मिलने के योग बनेंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले खूब सोच-विचार कर लें, अन्यथा बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। बजरंग बाण का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

April Grah Gochar 2025: अप्रैल में 4 ग्रह करेंगे गोचर, 3 राशियों को बड़ा लाभ, भारत में बढ़ सकती है दुर्घटना, पड़ोसी पैदा करेंगे समस्या


कन्या राशि लवलाइफ (Virgo Horoscope Love Life)

कन्या राशि लव और फैमिली लाइफ अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में कन्या राशि वालों को आराम कम और दौड़धूप ज्यादा करना होगा। इस दौरान घर-परिवार से जुड़ी कोई उलझन आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी।

प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए आपको अपने लव पार्टनर की मजबूरियों और भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा। माह के आखिर में आप पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें और अपने शुभचिंतकों की सलाह की अनदेखी न करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Horoscope 2025 April : मेष, कर्क समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया माह, खूब मिलेगा धन सफलता, पढ़ें अप्रैल राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो