scriptGemini Weekly Horoscope 23 To 29 March: आपाधापी भरा रह सकता है नया सप्ताह, मिथुन साप्ताहिक राशिफल में जानें क्या कहते हैं सितारे | Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March new week can be full of hustle bustle know what stars say in Mithun Saptahik Rashifal | Patrika News
राशिफल

Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March: आपाधापी भरा रह सकता है नया सप्ताह, मिथुन साप्ताहिक राशिफल में जानें क्या कहते हैं सितारे

Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March: नया सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए कैसा है, जानना चाहते हैं तो पढ़ें मिथुन साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 मार्च 2025 (Mithun Saptahik Rashifal)

भारतMar 23, 2025 / 10:28 am

Pravin Pandey

Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March

Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March: मिथुन साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 मार्च 2025

Mithun Saptahik Rashifal: 23 मार्च से शुक्र उदय हो गया है, इसी के साथ ग्रहों की ऐसी स्थिति है कि नया सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए आपाधापी भरा रह सकता है। मिथुन साप्ताहिक राशिफल में ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से आइये जानते हैं कैसे रहेंगे अगले 7 दिन (Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March)

संबंधित खबरें

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन (Gemini Career Horoscope New Week): मिथुन साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 23 से 29 मार्च 2025 के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बड़ी आपाधापी वाला है। इस सप्ताह आपको निजी और व्यावसायिक कार्यों को पूरा करने के लिए लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार नए सप्ताह में यात्रा शुभ और मनोरथ को पूरा करने वाली रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के मध्य का समय अत्यधिक अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में आप कामयाब होंगे।
शार्टकट या सट्टा लॉटरी से धन कमाने की बजाय पारंपरिक तरीके से लाभ पाने का ही रास्ता चुनें। सप्ताह के आखिरी भाग में आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
ये भी पढ़ेंः

Virgo Weekly Horoscope 23 To 29 March: नए सप्ताह में भाग्य साथ देगा या नहीं, साप्ताहिक कन्या राशिफल में जानिए जवाब

मिथुन साप्ताहिक राशिफल लवलाइफ (Gemini Weekly Love Horoscope)

नए सप्ताह की शुरुआत में प्रिय व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप संभव है। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो आपसी समझौते से समाप्त हो सकता है। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो इस सप्ताह लोगों के बीच अपनी साख को बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

इस दौरान स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर मिलेगा। धार्मिक-मांगलिक कार्यों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। इस सप्ताह आप अपनी सूझबूझ से विरोधियों को भी अपने पाले में लाने में कामयाब होंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा। गणेश चालीसा का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Libra Weekly Horoscope 23 to 29 March: शुभता और सौभाग्य लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानें अपना भविष्य

लकी अंक और लकी नंबर

मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 23 से 29 मार्च के लिए मिथुन राशि वालों का लकी नंबर 3,6 और लकी कलर पीला रहेगा। इस समय मिथुन राशि वालों के लिए अनुकूल दिशा पश्चिम और आराध्य देव गणेश जी हैं।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March: आपाधापी भरा रह सकता है नया सप्ताह, मिथुन साप्ताहिक राशिफल में जानें क्या कहते हैं सितारे

ट्रेंडिंग वीडियो