scriptशनि करेंगे मीन राशि में गोचर, लालच पर रखें काबू वर्ना साढ़ेसाती से हो सकता है नुकसान | Shani Gochar 2025 Meen Rashi sadesati Dhaiya effect Shani Rashi Parivartan Pisces control greed else may suffer losses | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

शनि करेंगे मीन राशि में गोचर, लालच पर रखें काबू वर्ना साढ़ेसाती से हो सकता है नुकसान

Shani Gochar 2025 Meen Rashi: कर्मफलदाता शनि 29 मार्च 2025 को मूल त्रिकोण राशि कुंभ से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। शनि के मीन राशि में गोचर से कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और कंटक शनि की पनौती से छुटकारा मिल जाएगा, वहीं कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या शुरू हो जाएगी। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास का मानना है कि इस समय लालच पर काबू रखें वर्ना हो सकता है नुकसान, आइये जानते हैं शनि गोचर का प्रभाव (Shani Gochar Prabhav) ..

भारतMar 24, 2025 / 03:15 pm

Pravin Pandey

Shani Gochar 2025 Meen Rashi sadesati

Shani Gochar 2025 Meen Rashi sadesati: शनि गोचर 2025 मीन राशि साढ़ेसाती का प्रभाव

Shani Gochar 2025 Meen Rashi: जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास के अनुसार सभी नौ ग्रहों में न्यायाधिपति और कर्मफलदाता शनि को सबसे प्रभावशाली ग्रह माना जाता है। शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं। यह किसी एक राशि में करीब ढाई वर्षों तक रहते हैं और 30 साल में राशि चक्र का भ्रमण पूरा करते हैं।

संबंधित खबरें


शनि 29 मार्च 2025 को अपनी स्वराशि और मूल त्रिकोण राशि कुंभ की यात्रा को पूरा करते हुए गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे। यहां शनि 3 जून 2027 तक रहेंगे, फिर मेष राशि की यात्रा शुरू करेंगे। शनि के मीन राशि में गोचर होने से कुछ राशियों को लाभ तो कुछ की परेशानियों में इजाफा देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं शनि गोचर का क्या होगा प्रभाव

शनि का मीन में गोचर, मध्य साढ़ेसाती का मीन राशि पर प्रभाव (Shani Gochar Prabhav Meen Rashi Sadesati)


भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास के अनुसार न्याय के देवता शनिदेव 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इससे मीन राशि पर मध्य की साढ़ेसाती शुरू होगी। यह गोचर मीन राशि के लोगों के लिए शुभ रहने वाला है, जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में सफलता प्राप्त हो सकती है।

मीन राशि वाले व्यापार-व्यवसाय में कोई नया आइडिया या प्रभावशाली योजना का विस्तार कर सकते हैं। इस अवधि में विदेश से धन लाभ हो सकता है। जातक को सलाह दी जाती है कि इस अवधि में शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें और अन्य प्रलोभन वाली चीजों से भी बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है।

इस अवधि में कोई निकट का व्यक्ति धोखा दे सकता है। सतर्क रहें। प्रतिदिन सूर्यास्त के पश्चात शनि चालीसा का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Shani Rashi Parivartan: 24 साल बाद मीन राशि में शनि बनाएंगे षटग्रही योग, कोर्ट के धार्मिक केस में आएगी तेजी, ये बदलाव भी होंगे

शनि गोचर का उपाय (Shani Gochar Upay)

कुंडली विश्लेषक डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इस समय शिव उपासना और हनुमत उपासना करें, मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान चालीसा और शनि चालीसा का पाठ करें।

शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान अवश्य करें। गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों को भोजन कराएं। पशु पक्षियों के लिए दाने, हरे चारे, पानी की व्यवस्था करें। तेल का दान भी करना चाहिए। तेल दान करने से आपको अपने कष्टों से छुटकारा मिलता है।

शनिवार को लोहे से बनी चीजों को दान करना चाहिए। इस दिन लोहे का सामान दान करने से शनि देव शांत होते हैं। लोहा दान देने से शनि की दृष्टि निर्मल होती है।


काले कुत्ते को शनिवार के दिन सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं। सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

इन गलतियों को करने से बचें (Shani Rashi Parivartan Savadhani)

भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि किसी असहाय को बेवजह परेशान नहीं करें। मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल नही करें। कमजोर व्यक्तियों का अपमान न करें। अनैतिक कार्यों से दूर रहें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / शनि करेंगे मीन राशि में गोचर, लालच पर रखें काबू वर्ना साढ़ेसाती से हो सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो