scriptCancer Weekly Horoscope 23 To 29 March: करियर कारोबार में आ सकती है अड़चन, कर्क साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन | Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March 2025 Kark Saptahik Rashifal says hindrance in career business know how next 7 days | Patrika News
राशिफल

Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March: करियर कारोबार में आ सकती है अड़चन, कर्क साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March: कर्क राशि वालों के लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन, आप जान सकते हैं साप्ताहिक कर्क राशिफल 23 से 29 मार्च में, इसे प्रस्तुत कर रहे हैं जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (Kark Saptahik Rashifal)

भारतMar 23, 2025 / 11:55 am

Pravin Pandey

Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March 2025 Kark Saptahik Rashifal says hindrance in career business know how next 7 days

Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March 2025: कर्क साप्ताहिक राशिफल 23 मार्च से 29 मार्च 2025

Kark Saptahik Rashifal: आपकी राशि कर्क है और अगले 7 दिन का राशिफल जानना चाहते हैं तो जानें ज्योतिषी अनीष व्यास से, साप्ताहिक भविष्यवाणी में कर्क राशि वाले अपनी फैमिली लाइफ, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य जीवन, करियर के बारे में जान सकते हैं बहुत कुछ (Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March)

संबंधित खबरें


साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन (Kark Saptahik Rashifal): साप्ताहिक कर्क राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार रविवार से शनिवार का सप्ताह कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। करियर-कारोबार में आने वाली अड़चनों के चलते आपका मन खिन्न रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में किसी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है।

इस सप्ताह आपको स्वजनों का अपेक्षाकृत कम सहयोग और समर्थन हासिल हो पाएगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है।


सप्ताह के मध्य में कार्यक्षेत्र में अचानक से कुछ बड़े बदलाव होने के कारण आपको कठिनाई का अनुभव हो सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कागजी काम पूरा करने में किसी भी प्रकार ही लापरवाही करने से बचना होगा वर्ना उन्हें बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ेंः

Gemini Weekly Horoscope 23 To 29 March: आपाधापी भरा रह सकता है नया सप्ताह, मिथुन साप्ताहिक राशिफल में जानें क्या कहते हैं सितारे


यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो भागीदारी के मामलों को लेकर तनाव बना रह सकता है। इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला आवेश में आकर लेने से बचें। उच्च शिक्षा और रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। शत्रु आपके विषय में भ्रामक खबरें फैला सकते हैं।

साप्ताहिक कर्क राशिफल फैमिली लाइफ (Cancer Weekly Love Horoscope)

कर्क साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में किसी प्रिय व्यक्ति के साथ कुछ चीजों को लेकर गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। प्रेमी से विवाह की चर्चा कर सकते हैं। आपकी पॉजीटिविटी की लोग प्रशंसा करेंगे। हालांकि कुछ मुश्किल छड़ भी आ सकते हैं, जैसे परिजनों के साथ बहस हो सकती है। जीवन साथी को समय नहीं दे पाएंगे,


कर्क साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Kark Saptahik Rashifal Health)

सप्ताह के आखिर में घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। इस सप्ताह सिर दर्द और कंधे के दर्द से परेशान रह सकते हैं। शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Virgo Weekly Horoscope 23 To 29 March: नए सप्ताह में भाग्य साथ देगा या नहीं, साप्ताहिक कन्या राशिफल में जानिए जवाब


कर्क राशि लकी नंबर और लकी कलर (Kark Saptahik Rashifal Lucky Number)


मार्च के आखिरी सप्ताह में कर्क राशि वालों का लकी नंबर 4 और लकी कलर दूधिया है। इस सप्ताह आपके लिए अनुकूल दिशा पूर्व और दक्षिण है। जबकि आराध्य शिवजी हैं।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Cancer Weekly Horoscope 23 To 29 March: करियर कारोबार में आ सकती है अड़चन, कर्क साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो