scriptSophie Nyweide Death: एक्ट्रेस सोफी का 24 की उम्र में निधन, परिवार ने बताया मौत का कारण | Mammoth and noah child Actress Sophie Nyweide Dies at 24 family revealed death reason | Patrika News
हॉलीवुड

Sophie Nyweide Death: एक्ट्रेस सोफी का 24 की उम्र में निधन, परिवार ने बताया मौत का कारण

‘Mammoth’ Child Actor Sophie Nyweide Dies: चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली सोफी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके परिवार को उनकी हेल्थ को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।

मुंबईApr 23, 2025 / 11:25 am

Priyanka Dagar

Mammoth and noah child Actress Sophie Nyweide Dies

Mammoth and noah child Actress Sophie Nyweide Dies

Sophie Nyweide Passes Away: ‘नोह’ और ‘मैमथ’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी चाइल्ड एक्ट्रेस सोफी का निधन हो गया है। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी है। उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए दर्द भरा कारण बताया है। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सोफी की मौत के पीछे की वजह बताई है। जिसे सुनकर उनके फैंस भी भावुक हो सकते हैं। 

24 साल की उम्र में सोफी न्यवेडे का निधन (Mammoth Child Actor Sophie Nyweide Dies)

चाइल्ड एक्ट्रेस Sophie Nyweide ने 14 अप्रैल को अंतिम सांस ली थी। सोफी के परिवार ने इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। परिवार ने बताया कि सोफी लंबे समय से ट्रॉमा से गुजर रही थी। इन मानसिक संघर्षों से बाहर निकलने के लिए वह काफी दवाइयों का सेवन कर रही थीं। इसी सेल्फ मेडिकेशन ने उनकी जान ले ली है।
यह भी पढ़ें

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड सितारों का दिखा गुस्सा, विक्की कौशल- संजय दत्त बोले- आतंकवादियों को पता होना चाहिए…

Mammoth Child Actor Sophie Nyweide Dies

परिवार ने बताई मौत की वजह (Sophie Nyweide Family)

एक्ट्रेस सोफी के परिवार के मुताबिक वह काफी अच्छे स्वभाव की थीं। वह काफी इमोशनल और सेंसिटिव भी थीं। परिवार ने पोस्ट में लिखा, “उनके कोमल स्वभाव का कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। वह बहुत कुछ लिखा और पेंट किया करती थी। इसमें उनके गहरे दर्द की झलक साफ दिखाई देती थी। परिवार का दावा है कि उन्होंने कभी प्रोफेशनल ट्रीटमेंट नहीं लिया। उन्होंने अपनों को आश्वस्त किया था कि वह खुद से ही ठीक हो जाएंगी और जिस वजह से उन्होंने अपने दवाइयों को लेना जारी रखा, लेकिन उनका आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता उनकी जान पर भारी पड़ गया और उन्होंने दुनिया छोड़ दी।”

बेहद कम उम्र में किया का सोफी ने करियर स्टार्ट (Sophie Nyweide Movies)

सोफी के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। उन्होंने ‘बेला’ फिल्म से शुरुआत की और ‘मैमथ’, ‘मार्गोट एट द वेडिंग’ और ‘नोह’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाई। ‘मैमथ’ में उन्होंने मिशेल विलियम्स और गेल गार्सिया बर्नल की बेटी की भूमिका निभाई थी।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Sophie Nyweide Death: एक्ट्रेस सोफी का 24 की उम्र में निधन, परिवार ने बताया मौत का कारण

ट्रेंडिंग वीडियो