scriptVideo: पंजाबी बीट्स पर झूमे Will Smith, दिलजीत दोसांझ के साथ वायरल हुई धमाकेदार रील | diljit-dosanjh-will-smith-bhangra-reel-goes-viral | Patrika News
बॉलीवुड

Video: पंजाबी बीट्स पर झूमे Will Smith, दिलजीत दोसांझ के साथ वायरल हुई धमाकेदार रील

Diljit Dosanjh And Will Smith: हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ और दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दोनों पंजाबी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।

मुंबईApr 06, 2025 / 12:08 pm

Jaiprakash Gupta

Diljit Dosanjh And Will Smith

Diljit Dosanjh And Will Smith

Diljit Dosanjh And Will Smith: आज सुबह-सुबह पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने अपने फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया। दोनों ने एक मजेदार रील के जरिए भांगड़ा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

दिलजीत दोसांझ की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने एक इंस्टाग्राम रील शेयर की, जिसमें हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पंजाबी ढोल की बीट्स पर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा-“पंजाबी आ गए ओए। लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ। किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते देखना प्रेरणादायक है।”
यह भी पढ़ें

मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में दिखा बॉलीवुड का दर्द, सलीम खान-अमिताभ बच्चन की झप्पी का वीडियो वायरल

ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा-“पंजाबी सच में आ गए ओए।” दूसरे ने लिखा-“अब बस एक शानदार फिल्म साथ में कर लो।” एक अन्य ने लिखा-“ये तो बिल्कुल अप्रत्याशित था!”

दिलजीत दोसांझ की फिल्में

दिलजीत दोसांज पिछले साल ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ (2024) में नीरू बाजवा के साथ नजर आए। ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनकी परिणीति चोपड़ा संग शानदार परफॉर्मेंस को सराहा गया। ये एक बायोपिक मूवी थी।  

विल स्मिथ की लास्ट मूवी 

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ को हाल ही में ‘बैड बॉयज: राइड ऑर डाई’ में देखा गया। ये फिल्म 2024 की हिट कॉप एक्शन कॉमेडी रही। उनके साथ मार्टिन लॉरेंस भी लीड रोल में थे।
यह भी पढ़ें

‘रेस 4’ की स्टारकास्ट पर बड़ा अपडेट, कौन होगा हीरो और विलेन? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

क्या आगे साथ में फिल्म करेंगे दिलजीत और विल स्मिथ?

इस रील के बाद फैंस को उम्मीद है कि दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ शायद आने वाले समय में किसी फिल्म या म्यूजिक प्रोजेक्ट में साथ नजर आएं। वैसे दोनों अपनी फील्ड के बेस्ट कलाकार हैं। एक कौलेबरेशन तो दोनों का बनता है, आप क्या कहते हैं?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Video: पंजाबी बीट्स पर झूमे Will Smith, दिलजीत दोसांझ के साथ वायरल हुई धमाकेदार रील

ट्रेंडिंग वीडियो