इस आग को देखकर हर कोई रह गया दंग, टायर फैक्ट्री में लगी आग, अंदर फंसे मजदूरों को निकाला बाहर
हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील क्षेत्र में यहां सोती रोड़ पर स्थित एक पुराने टायरों की फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर धधकी आग देर शाम तक काबू हो पाई।


इस आग को देखकर हर कोई रह गया दंग, टायर फैक्ट्री में लगी आग, अंदर फंसे मजदूरों को निकाला बाहर
हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील क्षेत्र में यहां सोती रोड़ पर स्थित एक पुराने टायरों की फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर धधकी आग देर शाम तक काबू हो पाई। आग बुझाने के लिए जिले सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी दमकलें बुलाई गई। इसके अलावा पानी टैंकरों के माध्यम से भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जानकारी अनुसार आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। सोती रोड़ स्थित इस टायर फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
इससे आसपास का क्षेत्र भी इसके आगोश में आ गया। सूचना के बाद नोहर सरकारी दमकल व करीब दर्जनभर पानी टैंकरों से आग बुझाने के प्रयास हुए। तेज हवा व आंधी के कारण आग अधिक विकराल होकर तेजी से फैलने लगी। काले धुंए का गुब्बार पूरे शहर पर छा गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पहले तो भीड़ को नियंत्रित किया। फिर आग को काबू करने के लिए भादरा, रावतसर, हनुमानगढ, टिब्बी सहित समीपवर्ती हरियाणा राज्य के ऐलनाबाद से भी दमकले पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जहां आग लगी वहां हजारों की संख्या में इधर-उधर टायर पड़े थे। आग लगने पर एक्सक्वेटर मशीन की सहायता से इन्हें हटाने की कोशिश की गई।
आगजनी के बाद टायर फैक्ट्री में काम करने वाले कई मजदूर कमरे में फंस गए उनको भी काफी मुश्किलों से बाहर निकाला गया। नोहर दमकल के फायर प्रभारी जगदीशचन्द्र ने बताया कि आठ दमकलों व अन्य टैकरों की सहायता से देर शाम तक आग को काबू कर लिया गया है। इसके अलावा शाम को सिरसा रोड़ पर रामसरा व फेफाना के बीच गेहूं के खेत में भी आग लगने की सूचना मिली। वहां दमकल टीम ने आग को काबू किया। गनीमत रही कि दोनों जगहों पर कोई जनहानि नही हुई। इस आगजनी के बाद जागरुक लोगो ने कस्बे व आसपास क्षेत्र में स्थित अवैध टायर फैक्ट्रियों व गोदामों पर कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब रहे कि यहां नोहर गौरव पथ रोड़ पर भी बड़ा टायर का कारोबार होने के कार्य के कारण हालात विकट हैं। इस प्रकार की घटना को देखते हुए प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
Hindi News / Hanumangarh / इस आग को देखकर हर कोई रह गया दंग, टायर फैक्ट्री में लगी आग, अंदर फंसे मजदूरों को निकाला बाहर