scriptएमएसपी पर गेहूं खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

एमएसपी पर गेहूं खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर एमएसपी पर गेहूं की खरीद गुरुवार को शुरू कर दी गई। टाउन मंडी में खरीद शुरू होने पर किसानों को राहत मिली। पहले दिन एफसीआई अधिकारियों ने 180 क्विंटल गेहूं खरीदी। बारह प्रतिशत नमी होने पर ही सरकारी रेट पर गेहूं खरीद की गई।

हनुमानगढ़Apr 03, 2025 / 06:47 pm

Purushottam Jha

एमएसपी पर खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी

एमएसपी पर खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी

-सार्वजनिक वितरण प्रणाली में इस बार भी रिकॉर्ड खरीद हनुमानगढ़ जिले में होने की संभावना
-गत वर्ष राज्य स्तर पर जारी 150 करोड़ रुपए की बोनस राशि में से 72 करोड़ से अधिक हनुमानगढ़ जिले के किसानों को मिली थी
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर एमएसपी पर गेहूं की खरीद गुरुवार को शुरू कर दी गई। टाउन मंडी में खरीद शुरू होने पर किसानों को राहत मिली। पहले दिन एफसीआई अधिकारियों ने 180 क्विंटल गेहूं खरीदी। बारह प्रतिशत नमी होने पर ही सरकारी रेट पर गेहूं खरीद की गई। भारत सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने ‘राजस्थान कृषक समर्थन योजना’ के तहत 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। गेहूं खरीद पर किसानों को कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो इस बार यहां एमएसपी पर पांच लाख 94 हजार 650 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूरे प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जितनी गेहूं की खरीद सरकार करती है, उसमें सर्वाधिक गेहूं हनुमानगढ़ जिले से खरीदा जाता है। इसे देखते हुए हनुमानगढ़ जिले में इस बार 49 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। करीब दो लाख हैक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। बड़े पैमाने पर खेती के बाद इसकी सरकारी खरीद शुरू हुई है। हालांकि अभी ज्यादातर केंद्रों पर खरीद का इंतजार ही है। एफसीआई की ओर से खरीद अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। अब जैसे-जैसे गेहूं मंडी में आएगी, उसकी खरीद करने की बात अधिकारी कह रहे हैं। टाउन मंडी के ,खरीद अधिकारी हवा सिंह के अनुसार किसानों की फसल हाथोंहाथ बिके, इसके लिए जरूरी है कि किसान अपनी फसल को सूखाकर मंडी में लाएं।
सबसे ज्यादा राशि मिली
पिछले वर्ष पूरे प्रदेश में एमएसपी पर सर्वाधिक गेहूं की खरीद हनुमानगढ़ जिले में हुई थी। राज्य स्तर पर जारी किए गए लगभग 150 करोड़ रुपए की बोनस राशि में से 72 करोड़ रुपए से अधिक की बोनस राशि हनुमानगढ़ जिले के किसानों को मिली थी। इस बार बोनस की राशि सरकार ने बढ़ा दी है। इस तरह किसानों को बढ़ी हुई राशि मिलेगी।
आय बढ़ाने का प्रयास
हनुमानगढ़ टाउन मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी है। स्थानीय विधायक गणेश राज बंसल, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सीएल वर्मा, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किसान विनोद कुमार, पुत्र मनोहर लाल, गांव खिदासरी का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर खरीद शुरू की गई। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को 2425 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य दिया है, जबकि राज्य सरकार ने 150 रुपए का बोनस जोडकऱ कुल 2575 रुपए का लाभ सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। भारतीय खाद्य निगम के निरीक्षक हवा सिंह मोहिल, रविंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार मक्कासर, गजेंद्र चौधरी की देखरेख में फर्म जनक राज सतीश कुमार की दुकान से खरीद प्रारंभ की गई। फूडडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला, सचिव सनी जुनेजा, उपाध्यक्ष संजय सरार्फ, कोषाध्यक्ष ईशान चौधरी, पूर्व अध्यक्ष संतलाल जिंदल, राज कुमार सोढ़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, बालकिशन गोल्याण, अशोक जिंदल, विजय बंसल, मनोज बंसल आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / एमएसपी पर गेहूं खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो