खेती से कैसे बढ़ेगी आमदनी, बताए तरीके
खेती से कैसे बढ़ेगी आमदनी, बताए तरीके


खेती से कैसे बढ़ेगी आमदनी, बताए तरीके
-जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि महोत्सव का आगाज
-राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी सहित अन्य अतिथियों की अगुवाई में शुरू हुआ मेला
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय के नजदीक कृषि महोत्सव का आगाज शनिवार को हुआ। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, कलक्टर कानाराम, एसपी अरशद अली, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल, एसकेडी विश्वविद्यालय के निदेशक बाबूलाल जुनेजा सहित अन्य अतिथियों ने किया। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि वैज्ञानिकों के पास तकनीक और किसानों के पास अनुभव है। दोनों के मिलने पर ही वास्तव में कृषि का विकास हो सकता है। धरतीपुत्रों के खेतों की ऊपज बढ़ सकती है। जिले के कृषकों को कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में जागरूक करने के लिए कृषक मेले जैसे आयोजन मील का पत्थर साबित होंगे। चौधरी ने कहा कि किसान अब तक परंपरागत खेती कर रहा था। आजादी के बाद हमें गेहूं तक अमेरिका से आयात करना पड़ रहा था। आज भारत दुनिया का सक्षम कृषि प्रधान राष्ट्र है। हम चावल, गेहूं, कॉफी, कपास, चाय, रबड़ उत्पादन बड़ी मात्रा में कर रहे हैं। दुनिया को चावल का निर्यात भी किया जा रहा है। यह क्रांतियां उस समय तक आईं जब हमें आवश्यकता थी। आज हम सक्षम हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसलों पर अनावश्यक रूप से रासायनिक कीटनाशकों का छिडक़ाव नहीं करें। क्योंकि इससे जमीन की उर्वरता शक्ति खत्म हो रही है। किसान उत्पादन बढ़ाएं, आमदनी बढ़ाएं लेकिन उत्पादन के साथ गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करें। आने वाला समय क्वालिटी का रहेगा। भविष्य में विश्व पटल पर टिकना है तो किसानों को उत्पादन की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना किसानों की आय दोगुनी करने का है। उसी सपने को पूरा करने के लिए एमएसपी पर काम किया गया। एमएसपी को अधिक से अधिक बढ़ाया गया। सरकार चाहती है कि किसानों का फायदा हो। किसानों की आमदनी बढ़े। सूरतगढ़ मार्ग पर टोल नाके पास स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में शुरू हुए तीन दिवसीय कृषि महोत्सव-2025, उन्नत कृषि तकनीकी मेले में देशभर से कृषि वैज्ञानिक तथा कृषि आदान कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होकर किसानों को आधुनिक कृषि के बारे में बताएंगे। इस दौरान मेले के पहले दिन कृषि यंत्र, खाद-बीज, शहद, आचार, हस्त निर्मित कपड़े आदि की स्टालें लगाई गई। जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि कृषक साथी लैब की किस्मों को भूमि पर लाएं। यह मेला किसानों की आय को दुगनी करने में अहम भूमिका निभाएगा। हनुमानगढ़ को अन्न का कटोरा कहते हैं। विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों, उत्पादकों, नवाचारों सहित 300 से अधिक स्टार्टअप की कंपनियां कृषि मेले में शामिल हुई है। जिनसे कृषक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कृषकों से कृषक वैज्ञानिक संवाद के प्रत्येक सेशन में उपस्थित रहने का आग्रह किया ताकि वो लाभांवित हो सके। मेला स्थल पर कृषि विपणन विभाग की ओर से गो उत्पादों से जुड़ी स्टाल लगाई गई। इसमें गाय के गोबर से दीपक बनाने, धूप-अगरबत्ती बनाने आदि मशीनों की स्टालें लगाई गई। उपनिदेशक डीएल कालवा, मंडी समिति सचिव विष्णुदत्त शर्मा, सीएल वर्मा आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Hanumangarh / खेती से कैसे बढ़ेगी आमदनी, बताए तरीके