चोरी किए गए नौ बाइक व छह मोबाइल फोन सहित युवक को दबोचा
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने बाइक चोरी का भंडाफोड़ करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किए गए नौ बाइक तथा छह मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार चार मार्च को हरीश कुमार पुत्र अमीलाल मेघवाल निवासी वार्ड 12 जोड़किया ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट दी थी कि 26 फरवरी को उसने अपनी बाइक जिला चिकित्सालय की पार्किंग में लॉक लगाकर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात व्यक्ति बाइक चुराकर ले गया। मामला दर्ज कर जांच सउनि राजवीर सिंह को सौंपी गई।एसपी अरशद अली ने थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की तथा कैमरे की फुटेज वगैरह जांच कर आरोपी की पहचान राजब अली पुत्र इलियास खान निवासी वार्ड चार, पीरकामडिय़ा पीएस टिब्बी हाल वार्ड 38 रूपनगर के रूप में हुई। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर चोरीशुदा कुल नौ बाइक तथा छह मोबाइल फोन बरामद किए। उसके खिलाफ पहले से विभिन्न थानों में बाइक चोरी आदि के मामले दर्ज हैं।