scriptयोगी सरकार ने होली पर होमगार्डों की दी बड़ी सौगात…हथियार से लेकर जोखिम तक सब हुआ कवर, हादसा होने पर अब मिलेंगे 35 लाख | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार ने होली पर होमगार्डों की दी बड़ी सौगात…हथियार से लेकर जोखिम तक सब हुआ कवर, हादसा होने पर अब मिलेंगे 35 लाख

योगी सरकार ने यूपी में सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम बढ़ाने का रही है। होमगार्ड जवानों को अब सम्मान, सुरक्षा, जोखिम सब कुछ उठाना अब सरकार का जिम्मा है। इस कड़ी में आने वाले दिनों में होमगार्ड भी अब सम्मानजनक तरीके से देखे जाएंगे। उनके पास भी अत्याधुनिक रायफल, दैनिक भत्ता, जोखिम कवर सब कुछ है। अब इन सभी योजनाओं को जल्द लगी किया जा रहा है।

लखनऊMar 11, 2025 / 12:16 am

anoop shukla

योगी सरकार प्रदेश में एक बड़ा आमूल चूल परिवर्तन कर रही है। पुलिस की तरह अब होमगार्ड जवानों को इंसास राइफल और कमांडेंट को पिस्टल से मुहैया कराई जाएगी। इतना ही नहीं, सरकार ने होमगार्ड जवानों को कई सुविधाएं भी प्रदान की हैं।
यह भी पढ़ें

नगर निगम में कंप्यूटर ऑपरेटरों पर धड़ाधड़ कार्रवाई तेज, लेकिन एजेंसी पर मेहरबान अफसर, कार्रवाई क्यों नहीं

होमगार्डों को सशक्त बना रही है योगी सरकार

सोमवार को पत्रकारों को होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापित ने बताया कि योगी सरकार राज्य के होमगार्डों की व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य कर रही है। सरकार होमगार्ड विभाग में काम करने वाले कर्मियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए सक्रिय भूमिका निभाने में जुटी हुई है, इसी कड़ी में राज्य सरकार ने आमूलचूल परिवर्तन करने का मन भी बनाया है।

होमगार्ड के पास रहेगी इंसास रायफल, कमांडेंट को पिस्टल

धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि इसी कड़ी में होमगार्डों को अब विभाग इंसास राइफलें सुरक्षा के लिए प्रदान करने के साथ साथ कमांडेंट को पिस्टल प्रदान करेगी। इस बाबत प्रदेश में 300 राइफलों की खरीद की जा रही है। जिला कमांडेंट व डिप्टी कमांडेंट को पिस्टल प्रदान की जाएगी। अब होमगार्ड को दैनिक भत्ते में 918 रुपए मिल रहे हैं। इटावा के प्रभारी मंत्री ने कहा कि होमगार्ड को प्रदेश भर में 92 दिन की ट्रेनिंग देकर दक्ष किया जा रहा है।

होमगार्ड के साथ कोई भी हादसा होने पर मिलेंगे 35 लाख

पिछली सरकार में उन्हें तीन लाख रुपये दुर्घटना बीमा मिलता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे अनुग्रह राशि के रूप में पांच लाख रुपये कर दिया है। यह अनुग्रह राशि घर पर या ड्यूटी के दौरान कहीं भी दुर्घटना में मौत हो जाने पर उन्हें मिलेगी।सरकार ने दो लाख रुपये की रकम बढ़ाई है। इसके साथ-साथ बैंकों से यह करार किया गया है कि होमगार्ड केवल अपना खाता बैंक में खोलकर संचालित करेंगे। उनके साथ कोई भी हादसा हो जाने पर मौत होने की स्थिति में बैंक 30 लाख रुपये देगा, जबकि विभाग द्वारा पांच लाख रुपये दिया जाएगा। ऐसे में उनके साथ हादसा होने पर 35 लाख रुपये की रकम परिवार को मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने होमगार्डों को दैनिक भत्ते को भी 375 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है। इसमें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी जोड़ दिया गया है अब उन्हें दैनिक भत्ते के रूप में 918 रुपये मिल रहे हैं। योगी सरकार का यह कदम मील का पत्थर है। किसी भी पिछली सरकार ने होमगार्डों को बेहतरी के लिए कोई कार्य नहीं किया।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार ने होली पर होमगार्डों की दी बड़ी सौगात…हथियार से लेकर जोखिम तक सब हुआ कवर, हादसा होने पर अब मिलेंगे 35 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो