scriptमोहनगढ़: 24 घंटे में चल रही अवैध बिक्री, जिम्मेदार मौन | Patrika News
जैसलमेर

मोहनगढ़: 24 घंटे में चल रही अवैध बिक्री, जिम्मेदार मौन

मोहनगढ़ कस्बे में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर चौबीसों घंटे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जैसलमेरMar 10, 2025 / 08:36 pm

Deepak Vyas

jsm
मोहनगढ़ कस्बे में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर चौबीसों घंटे अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने शराब की बिक्री का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित कर रखा है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर दिन के साथ-साथ रात में भी शराब बेची जा रही है।

संबंधित खबरें

दरवाजे बंद, पर खिड़कियों से जारी बिक्री

शराब ठेके रात 8 बजे के बाद मुख्य दरवाजे बंद कर लेते हैं, लेकिन उनके पीछे के रास्ते और पास की दुकानों से शराब बेची जाती रहती है। ठेका संचालकों ने अवैध बिक्री के लिए कई गुप्त रास्ते बना रखे हैं, जिनसे रातभर शराब बिकती रहती है।

रात भर हंगामा, आमजन परेशान

देर रात तक शराब की बिक्री जारी रहने के कारण नशे में धुत लोग सडक़ों पर हंगामा करते हैं। स्थानीय लोगों की शांति भंग हो रही है। आए दिन झगड़े, मारपीट और उत्पात की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं गया है।

Hindi News / Jaisalmer / मोहनगढ़: 24 घंटे में चल रही अवैध बिक्री, जिम्मेदार मौन

ट्रेंडिंग वीडियो