प्रधानमंत्री तक पहुंचे आवाज
रैली के हनुमान चौराहा पहुंचने पर इसमें भागीदारी करने वाले महिलाओं व पुरुषों ने गोल घेरा बनाया। उन्हें ंसम्बोधित करते हुए आंदोलन के नेताओं ने कहा कि खेजड़ी को बचाने और ट्री प्रोटेक्शन के लिए एक्ट बनाने की मांग को इतना जोर से उठाना है कि आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच जाए। वक्ताओं ने कहा कि विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध ढंग से कटाई किए जाने से पर्यावरण पर खतरा उत्पन्न हो गया है। जैसलमेर जिले का पवित्र ओरण क्षेत्र भी औद्योगीकरण की चपेट में आकर खतरे में आ गया है। संगठनों के नेताओं ने कहा कि आज जिस तेजी से धरती का तापमान बढ़ रहा है, उससे पूरी दुनिया चिंतित है। सरकारों की तरफ से लोगों से बढ़-चढकऱ पौधारोपण करने और उनके संरक्षण की अपील की जा रही है। ऐसे में पेड़ों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाया जाना और भी आवश्यक हो जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य वृक्ष के संरक्षण व राजस्थान ट्री प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर 18 जुलाई से नोख, दईया, खेजडलाकी रोही में धरना चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो बार शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। गत रविवार को देर शाम जैसलमेर में मशाल जुलूस भी निकाला गया था।