scriptUdaipur Crime: उदयपुर में लव ट्राएंगल में गई युवक की जान, पढ़ें शादी, प्यार और धोखे में उलझी मर्डर की खौफनाक कहानी | Youth murdered in love triangle in Udaipur murder story entangled in marriage, love and deception | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Crime: उदयपुर में लव ट्राएंगल में गई युवक की जान, पढ़ें शादी, प्यार और धोखे में उलझी मर्डर की खौफनाक कहानी

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े पति-पत्नी ने एक युवक पर चाकू से 12 बार ताबड़तोड़ वार किए। जानें आखिर इस खौफनाक हत्याकांड के पीछे क्या वजह रही?

उदयपुरMar 10, 2025 / 10:41 am

Anil Prajapat

Udaipur-Murder-Case-1
Udaipur Crime News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े पति-पत्नी ने एक युवक पर चाकू से 12 बार ताबड़तोड़ वार किए।पानेरियों की मादड़ी होली चौक के बीच स्थित मकान में हुई हत्या की वारदात से हर कोई चौंक गया। आखिर लव ट्राएंगल में युवक की जान चली गई। आरोपी ने महज तीन मिनट में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी भागने लगा तो पीछे से उसकी पत्नी भी भागते हुए उसके पीछे चली गई। महिला के कंधे पर भी खून लगा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र मीणा डूंगरपुर का रहने वाला था। वह हमलावर नरसी की पत्नी डिंपल के साथ पानेरियां की मादड़ी में करीब 5 महीने से लिव इन में किराए पर रहता था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक जितेंद्र और प्रेमिका डिम्पल के बीच पहले दो-तीन बार झगड़े हुए। दोनों कमरे में तेज आवाज में चिल्लाते हुए झगड़ते रहे हैं। ऐसे में जितेंद्र और डिम्पल के बीच के रिश्ते भी खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, महिला के लिव इन में रहने के कारण उसका पति नरसी नाराज था। संभवतया हत्या की वजह यह भी हो सकती है।

कुछ ऐसे थे मौके के हालात

छात्रा रीना ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.30 बजे जितेंद्र-डिम्पल के कमरे से झगड़े की तेज आवाज आई तो वह बाहर निकली। उसने आरोपी और डिम्पल को भागते हुए देखा। डिम्पल के कपड़ों पर भी खून था। कमरे में झांका तो जितेंद्र का खून से लथपथ शव पड़ा था। चाकू भी मौके पर ही पड़ा था।

अनसुलझे सवाल

1. आरोपी नरसी मीणा सीधे जितेंद्र-डिम्पल के कमरे में पहुंच गया, तो उसे इनके रहने का ठिकाना किसने बताया?
2. हत्या के बाद नरसी के पीछे डिम्पल क्यों भागी? वह घबराहट में भागी या हत्या में उसकी भी भूमिका रही है?
3. घटना रविवार सुबह हुई, तो क्या आरोपी को पता था कि जितेंद्र और डिम्पल रविवार को घर पर ही मिलेंगे?
4. अगर डिम्पल की भूमिका संदिग्ध है तो क्या वजह रही कि लिव इन में रहने के बाद भी वह पति के संपर्क में आई?
5. डिम्पल ने हत्या से कुछ देर पहले ही वॉट्सएप प्रोफाइल पर जितेंद्र के साथ का फोटो लगाया था, इसके पीछे की क्या सोच रही?

ऐसे चला घटनाक्रम

-11.37 बजे आरोपी पहुंचा
-11.40 बजे भागकर निकला
-11.45 बजे पुलिस को सूचना
-12.00 बजे पुलिस पहुंची
-04.50 बजे रिपोर्ट ली गई
-06.30 बजे पोस्टमार्टम हुआ

पुलिस ले रही गतिविधियों की जानकारी

पुलिस ने मकान मालिक गौरव मेनारिया और पास के कमरे में रहने वाली छात्रा से जानकारी ली। छात्रा ने जितेंद्र और डिम्पल के कामकाज, व्यवहार की जानकारी दी। बताया कि दोनों साथ ही हॉस्पिटल जाते और शाम को आते थे। डिम्पल ने ही जितेंद्र के साथ भागकर शादी करने की बात बताई थी।
यह भी पढ़ें

पत्नी ने युवती की पति से करवाई दोस्ती, फिर कमरे में ले जाकर किया गैंगरेप; VIDEO बनाकर दी धमकी

इनका कहना है

घटना को बहुत कम समय में अंजाम दिया गया, इसलिए एकाएक आरोपी के भागने पर भी लोगों को पता नहीं चला। महिला के लिव इन में रहने के कारण उसका पति नाराज था। इसी वजह से हत्या की है। महिला की भूमिका संदिग्ध है या नहीं, यह जांच की जा रही है। डिम्पल और उसके आरोपी पति की तलाश में टीमें भेजी गई है।
-उमेश कुमार ओझा, एएसपी सिटी

Hindi News / Udaipur / Udaipur Crime: उदयपुर में लव ट्राएंगल में गई युवक की जान, पढ़ें शादी, प्यार और धोखे में उलझी मर्डर की खौफनाक कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो