scriptप्रोफेसर पर लेट नाइट छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने का आरोप, एएसपी है बीवी… | mp news Professor of Raja Mansingh Tomar Music University accused of sending obscene messages to girl students | Patrika News
ग्वालियर

प्रोफेसर पर लेट नाइट छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने का आरोप, एएसपी है बीवी…

mp news: राजा मानसिंह तोमर संगीत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. साजन मैथ्यू पर छात्राओं ने लगाए गंदे मैसेज भेजने और अश्लील हरकत करने के आरोप…।

ग्वालियरApr 06, 2025 / 04:35 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR student
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने और अश्लील हरकतें करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला शहर के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय का है जहां के प्रोफेसर डॉ. साजन मैथ्यू पर ये आरोप लगे हैं। प्रो. साजन मैथ्यू की पत्नी पुलिस विभाग में एएसपी हैं और इसलिए छात्राओं का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छात्राओं के समर्थन में छात्र संगठन ABVP भी उतर आया है।
GWALIOR NEWS

‘लेट नाइट गंदे मैसेज करते हैं प्रोफेसर’

राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं का आरोप है कि प्रो. साजन मैथ्यू उन्हें देर रात मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजते हैं और कई बार अश्लील हरकतें भी कर चुके हैं। गाली गलौच करने के आरोप भी छात्राओं ने लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के कुलगुरु समेत कुल सचिव से भी की थी लेकिन जांच की बात कहकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें

बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी



ABVP ने किया प्रदर्शन

प्रोफेसर की अश्लील हरकतों की खबर जब छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ताओं को लगी तो वो छात्राओं के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि प्रो. साजन मैथ्यू की पत्नी पुलिस विभाग में एएसपी हैं इसलिए पुलिस FIR नहीं लिख रही है। वहीं एडिशनल एसपी लाल कृष्णचंदानी का कहना है कि प्रोफेसर के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Gwalior / प्रोफेसर पर लेट नाइट छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने का आरोप, एएसपी है बीवी…

ट्रेंडिंग वीडियो