दो लड़कों ने की छेड़छाड़
स्टेशन के बाहर लड़की ठेले पर चाऊमीन खा रही थी। इसी दौरान अचानक आए बदमाशों ने उससे छेड़खानी शुरु कर दी। इससे परेशान होकर छात्रा वहां से जाने लगी तो उसके दिमाग में तुरंत ही एक आइडिया आया। जिसके बाद उसने दो मनचलों की फोटों खींच ली। इसके बाद वह तुरंत हबीबगंज थाने पहुंची। जहां पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
लड़की ने हबीबगंज थाने जाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने फोटो देखकर आरोपियों की पहचान कर ली और मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की शिनाख्त हर्ष मेहरा और आकाश बैरागी के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ पहले से ही हबीबगंज थाने में मामले दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा इटारसी की रहने वाली है। वह भोपाल में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रही है। कॉलेज से वापस आकर वह इटारसी जाने के लिए स्टेशन आई थी। तभी स्टेशन के सामने लगे ठेले में चाउमीन खाने लगी। तभी उसके ऊपर युवकों ने गंदे कमेंट्स शुरु कर दिए। विरोध करने पर उसे मारपीट की धमकी दी गई।