scriptएमपी में ‘LPG सिलेंडर’ हुआ मंहगा, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी रेट बढ़े | LPG cylinder became expensive in MP, rates increased on 'Ujjwala connection' too | Patrika News
भोपाल

एमपी में ‘LPG सिलेंडर’ हुआ मंहगा, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी रेट बढ़े

LPG Cylinder Price Hike: भोपाल में गैस सिलेंडर 808 रुपए में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 858 रुपए हो जाएगी।

भोपालApr 07, 2025 / 05:47 pm

Astha Awasthi

LPG cylinder

LPG cylinder

LPG Cylinder Price Hike: 8 अप्रैल से आम आदमी को बड़ा झटका लगने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने एलपीजी गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। मंत्री ने बताया कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और सरकार हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करती रहेगी।

भोपाल में सिलेंडर के रेट

अभी तक एमपी के भोपाल में गैस सिलेंडर 808 रुपए में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 858 रुपए हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी। बता दें कि एमपी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना का लाभ गरीब महिलाओं को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें: एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी ‘तीसरी रेल लाइन’

उत्पाद शुल्क में वृद्धि

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह भी बताया कि उत्पाद शुल्क में जो वृद्धि की गई है, उसका बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। इसका मुख्य उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को हुई हानि की भरपाई करना है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को गैस के क्षेत्र में लगभग 43,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे सरकार इस शुल्क वृद्धि के माध्यम से कवर करने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ‘LPG सिलेंडर’ हुआ मंहगा, उज्ज्वला कनेक्शन पर भी रेट बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो